Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aurangabad824101

ऑटो और हाइवा की हुई जोरदार टक्कर,1 महिला समेत 2 की मौत, एनएच139 पर अम्बा थाना के बिराज बिगहा की घटना

Jul 15, 2025 04:23:40
Aurangabad, Bihar
PIN-824101 REPORT-MANISH KUMAR एंकर - औरंगाबाद में हाइवा तथा ऑटो की बीच हुई जोरदार टक्कर में ऑटो सवार एक महिला समेत दो लोग की मौत हो गई है जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।घटना एन एच -139 पर अंबा थाना क्षेत्र के विराज बिगहा के पास की है।सभी घायल को तत्काल कुटुंबा रैफरल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सबों को औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां फिलहाल सबों का इलाज चल रहा है।मृतक पलामू जिले के कमलेश यादव और संगीता देवी बताए जा रहे हैं ।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DRDivya Rani
Dec 15, 2025 10:51:42
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Dec 15, 2025 10:51:23
Noida, Uttar Pradesh:58 थाना पुलिस को चोरी की घटनाओं पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने लोहे की ग्रिल और बेंच चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का खुलासा करते हुए कबાડી समेत कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह सोसाइटी और घरों के बाहर लगी लोहे की ग्रिल को गैस कटर की मदद से काटकर चोरी करता था और बाद में चोरी के माल को कबाड़ी को बेच देता था। थाना -58 पुलिस ने यह कार्रवाई सेक्टर-60 ग्रीन बेल्ट के पास से की, जहां से सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी रात के समय रिहायशी इलाकों और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाते थे। गैस कटर से ग्रिल काटकर उसे स्क्रैप में कटवाया जाता था, जिससे चोरी के सबूत भी खत्म हो जाएं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे और उनकी निशानदेही पर 22 लोहे की ग्रिल बरामद की हैं। बरामद किए गए चोरी के लोहे का कुल वजन लगभग 15 कुंतल बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से नोएडा के विभिन्न इलाकों में सक्रिय था और कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस अन्य चोरी की घटनाओं की भी जानकारी जुटा रही है। वहीं, इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। गौतमबुद्धनगर पुलिस का कहना है कि चोरी और अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी.
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Dec 15, 2025 10:50:52
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र में पंजाब से पहुंचा ₹1 करोड़ का घोड़ा, सिर से पैर तक सफेद, हाइट 67 इंच, सर्दियों में बादाम उबला दूध पीता, एक घंटे होती है मालिश कुरुक्षेत्र:- पिहोवा पशु मेले में 1 करोड़ का घोड़ा पहुंचा है। यह घोड़ा पंजाब के संगरूर से लाया गया है। मारवाड़ी नस्ल के नुकरे घोड़े का नाम प्रताप रूप है, जो सिर से पैर तक पूरी तरह सफेद है। घोड़े की उम्र 28 महीने की है और यह 67 इंच ऊंचा है। इसकी कीमत सुनकर पशु मेले में आए पशुपालक भी हैरान हैं। लोग घोड़े के साथ फोटो खिंचवाने आ रहे हैं। घोड़े के मालिक मालिक सरपंच हरप्रीत सिंह और उनके पिता निर्भय सिंह ने बताया कि इसकी 1 करोड़ रुपए तक की कीमत लग चुकी है। मगर, उन्होंने इसे नहीं बेचा। घोड़े को 3 टाइम अलग-अलग डाइट दी जाती है। सर्दियों में उसे दूध में बादाम उबालकर दिए जाते हैं। इसके अलावा नहलाकर एक घंटे तेल मालिश की जाती है。 हरप्रीत सिंह ने बताया कि प्रताप रूप को 3 टाइम अलग-अलग खाना खिलाते हैं। सुबह के समय प्रताप को 2 से 3 किलो काले चने दिए जाते हैं। 11 बजे उसे फॉर्म में घुमाने के लिए लेकर जाते हैं। दोपहर को फॉर्म में उसे खुला रखते हैं, जहां वो घास चरता है। शाम को प्रताप रूप को घर लाकर दूध पिलाते हैं। सर्दी में दूध में बादाम को डालकर उबालकर दिया जाता है। इसके बाद खाने के लिए उबला जौ भी देते हैं। गर्मी के दिनों में उसे सप्ताह में 2 दिन के लिए सेब भी खाने में दिए जाते हैं। सरपंच हरप्रीत सिंह बताते हैं कि प्रताप रूप की सेवा के लिए 3 लोग रखे हुए हैं। इसके अलावा वे और उनके पिता निर्भय सिंह भी उसकी सेवा में लगे रहते हैं। उनके पास और भी कई घोड़े हैं, जिनके लिए डेढ़ एकड़ में फॉर्म बना रखा है, लेकिन प्रताप रूप को घर में ही रखा जाता है। हरप्रीत सिंह ने बताया कि प्रताप रूप को हर रोज नहलाया जाता है। नहलाने के बाद उसकी तेल से मालिश करते हैं। उसे नहलाने और तेल मालिश में एक घंटे का समय लगता है। इसमें उनके साथ फॉर्म पर काम करने वाले 3 लोग उनकी मदद करते हैं。 संगरूर के तूर वंजारा गांव के सरपंच हरप्रीत सिंह ने बताया कि प्रताप रूप की ऊंचाई, रंग और नस्ल की शुद्धता की वजह से ही उसकी 1 करोड़ की कीमत लगी। मगर, अभी उसे बेचने का कोई इरादा नहीं है। अगर सही खरीदार मिला, जो इसकी देखभाल कर सके, तभी विचार करेंगे। प्रताप रूप 1 सेकेंड में 40 फीट तक दौड़ लगाता है。 हरप्रीत सिंह ने बताया कि वे प्रताप रूप को पिहोवा के असमानपुर गांव में चल रहे PDFA पशु मेले में कॉम्पिटिशन के लिए लेकर पहुंचे थे। इसमें प्रताप रूप पहले स्थान पर रहा। ये प्रताप रूप का पहला कॉम्पिटिशन था। पिहोवा मेले में हो रहे कॉम्पिटिशन हरियाणा-पंजाब से आए 20 से ज्यादा घोड़े हिस्सा ले रहे थे。 बाईट:- संगरूर के तूर वंजारा गांव के सरपंच हरप्रीत सिंह
0
comment0
Report
GSGajendra Sinha
Dec 15, 2025 10:49:19
Koderma, Jharkhand:बाल विवाह मुक्त झारखंड अभियान को लेकर आज कोडरमा में जागरूकता रथ रवाना किया गया। जिला मुख्यालय से उपायुक्त Ritурाज में जागरूकता रथ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया, जो विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण करते हुए बाल विवाह मुक्त झारखंड झारखंड के निर्माण को लेकर लोगों को जागरूक करेगा। इस मौके पर स्कूली छात्राओं ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर मानव श्रृंखला के रूप में एक रैली भी निकाली और बाल विवाह मुक्त झारखंड अभियान का नारा लगाकर लोगों को जागरुक भी किया। कार्यक्रम में शामिल छात्राओं ने कहा कि बाल विवाह से बच्चों की पूरी जिंदगी बर्बाद हो जाती है। छात्राओं ने कहा कि यह एक ऐसी बीमारी है जो तमाम उम्र परेशान करती है। कम उम्र में शादी होने से कई तरह की बीमारियां हो जाती है और मानसिक विकास अवरुध हो जाता है। वही उपायुक्त Ritुराज ने कहा कि इस अभियान के तहत लोगों को बाल विवाह मुक्त झारखंड के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई के साथ-साथ लोगों की सामूहिक भागीदारी भी जरूरी है, तभी इस कुरुति को जड़ से खत्म किया जा सकता है।
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Dec 15, 2025 10:48:49
Ranchi, Jharkhand:आज केंद्रीय सरना समिति, सिरम टोली के तत्वावधान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता में कई आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी संगठनों की एकमुख्य मांग है कि आदिवासी समाज को अलग पहचान देते हुए सरना धर्म कोड आवंटित किया जाए। इसी मांग को लेकर यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि आप सभी को अवगत कराना चाहेंगे कि इसी माह की 10 तारीख को, इसी स्थल पर एक वृहद बैठक आयोजित की गई थी। उस बैठक में आदिवासी समाज की वर्षों पुरानी पहचान से जुड़ी मांग—सरना आदिवासी धर्म कोड—को लेकर गंभीर चर्चा हुई थी। इसी क्रम में दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक बड़े धरना-प्रदर्शन और संविधान सभा के माध्यम से हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय, माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय गृह मंत्री जी तथा जनगणना रजिस्ट्रार महोदय को ज्ञापन सौंपा। हमारे पास ठोस आंकड़े और जनगणना से जुड़े तथ्य उपलब्ध हैं। देश में जब जैन धर्म को अलग धर्म कोड दिया गया था, तब उनकी आबादी लगभग 40 लाख के आसपास थी। आज यदि आदिवासी समाज की जनसंख्या की बात करें, तो यह देश की कुल आबादी का लगभग 8.2 प्रतिशत है, जो भारत की तीसरी सबसे बड़ी जनसंख्या है। ऐसे में सबसे पहले यदि किसी समुदाय को अलग धर्म कोड मिलना चाहिए, तो वह आदिवासी समाज है। यह बात केवल हम नहीं कह रहे हैं। माननीय सुप्रीम कोर्ट भी यह स्पष्ट कर चुका है कि इस देश के पहले नागरिक आदिवासी हैं, इस देश के पुरखा आदिवासी हैं। पहले नागरिक होने के नाते आदिवासी समाज इस देश के सभी धर्मों—हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन—का सम्मान करता है
0
comment0
Report
MVManish Vani
Dec 15, 2025 10:47:55
Alirajpur, Madhya Pradesh:ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित अवैध चर्च और धर्मांतरण के विरोध में आदिवासी समाज का बड़ा विरोध प्रदर्शन, विरोध प्रदर्शन में भाजपा नेता भी शामिल अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर आदिवासी समाज व भाजपा नेताओं के द्वारा ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित अवैध चर्च और धर्मांतरण के विरोध में बड़ा प्रदर्शन किया गया, विरोध प्रदर्शन में भाजपा के कई बड़े नेता भी नजर आए, भाजपा नेता कमरू अजनार ने कहा कि धर्मांतरण पर रोक नहीं लगी तो आने वाला समय राम-राम बोलने का नहीं रहेगा, यही हालात रहे तो सनातन खतरे में आ जाएगा, आदिवासी समाज द्वारा ज्ञापन देकर अवैध रूप से चल रहे चर्च पर कार्रवाई की मांग की है, ज्ञापन में बताया गया की बीमारी के नाम पर बड़ी मात्रा में जिले में धर्मांतरण का काम चल रहा है
0
comment0
Report
ARAarti Rai
Dec 15, 2025 10:46:45
Noida, Uttar Pradesh:Meghanada wall leakage: The Meghanad boundary wall of the Puri Jagannath Temple has developed cracks at several joints, allowing dirty water from the Anand Bazaar drain to seep through. This issue, located near the Ramdaya Parishad area, has led to moss growth on the wall, indicating prolonged water leakage. श्रीमंदिर की मेघनाद दीवार से पानी निकलने और काई जमने की समस्या। श्रीमंदिर के सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटर ने मेघनाद दीवार का इंस्पेक्शन किया। उन्होंने देखा कि पानी कहां से निकल रहा है और कहां दिक्कत है। ASI से बात करने के बाद जल्द ही इसे परमानेंटली प्रिजर्व किया जाएगा। दीवार पर उगी काई को भी हटाया जाएगा। पिछले साल ASI ने इसकी रिपेयर का काम किया था। आनंद बाजार में जिस जगह से मेघनाद दीवार से पानी निकल रहा है, उसकी जांच की जा रही है। ASI जल्द ही रिपेयर और प्रिजर्वेशन का काम करेगी।
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Dec 15, 2025 10:44:36
Khandwa, Madhya Pradesh:नर्मदा नदी पर खंडवा इंदौर मुख्य सड़क मार्ग पर नर्मदा नदी पर बने पुल पर डंपर ने सामने से आ रही दो कारों को टक्कर मारी। टक्कर के बाद एक कार नदी में जा गिरी। गनीमत रही कि नदी में मछुआरों ने समय रहते कार सवार को बचा लिया। इस घटना में तीन वाहन टकराए। जो कार नदी में गिरी वह डंपर से टकराने वाली कार के पीछे चल रही थी। टक्कर के बाद डंपर भी पुल पर आधा लटक गया। घटना में तीनों वाहन चालक सुरक्षित रहे, किसी को गंभीर चोट नहीं आई। रात लगभग 1:00 बजे खंडवा से इंदौर जाने वाले सड़क मार्ग पर मोर्टक्का ब्रिज पर राखड़ से भरा डंपर सामने से आ रही कार से टकरा गया। टक्कर के बाद कार के पीछे एक अन्य कार भी थी जो उछलकर नदी में जा गिरी। नदी में पानी कम था। मछुआरे नदी में मछली पकड़ने के लिए जाल फैला रहे थे। समय रहते मछुआरों ने नदी में गिरी कार के चालक को सुरक्षित बचा लिया। दोनों कारें खंडवा की तरफ आ रही थी और डंपर इंदौर की ओर जा रहा था। दोनों कारों में चालक ही थे। सूचना मिलते ही मोरटक्का एवं बड़वाह पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन बुलाकर नदी में गिरी कार बाहर निकलवाई गई; पुल पर लटके डंपर को सुरक्षित हटाया गया। चौकी प्रभारी लखन डाबर ने कहा राहत की बात है कि दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई और कोई गंभीर चोट नहीं आई। एक कार चालक को हल्की चोट आई थी जिसका सनावद अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। नदी से वाहनों को बाहर निकालकर यातायात बहाल कर दिया गया। नदी में गिरने के बाद सुरक्षित बचे कार चालक ने बताया कि आगे चल रही कार को डंपर ने टक्कर मारी थी। डंपर चालक ने मुझे बचाने का प्रयास किया, लेकिन मेरी कार नदी में गिर गई। नाव चला रहे नाविकों ने समय रहते मुझे बाहर निकाल लिया, जिससे मेरी जान बच गई.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top