Betul- बैतूल में ट्रक पलटने से 20 गौवंश की मौत, तस्कर फरार
बैतूल जिले में बोरदेही थाना क्षेत्र के नवेगांव के पास एक आईसर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में 50 गौवंश को अत्यंत क्रूरता पूर्वक भरा गया था, जिसमें 20 गौवंश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल मवेशी हुए हैं। घटना के बाद ट्रक चालक और गौ तस्कर मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, नवेगांव के पास सुबह एक तेज रफ्तार आईसर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। आयशर ट्रक में गौवंश को क्रूरता पूर्वक भरा गया था। इस दुर्घटना में 20 मवेशियों की मौत हो गई है जबकि कई मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल मवेशियों का इलाज प्रारंभ किया। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि ये गौवंश तस्करों द्वारा अवैध रूप से महाराष्ट्र के कत्ल खाने ले जाए जा रहे थे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|