MP News: पचमढ़ी का बाल उद्यान अब राजा भभूत सिंह के नाम से जाना जाएगा
नर्मदापुरम के पचमढ़ी में होने वाली कैबिनेट बैठक के दौरान कई विकास कार्यों की घोषणा की गई है। इनमें सबसे अहम फैसला यह है कि पचमढ़ी के बाल उद्यान का नाम अब स्वतंत्रता सेनानी राजा भभूत सिंह के नाम पर रखा जाएगा। बैठक के तहत कई लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम भी होंगे। इनमें जटा शंकर और पांडव गुफा क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा संचालित पिंक टॉयलेट की शुरुआत, मुख्य सड़क पर पाथवे, पचमढ़ी प्रवेश द्वार का सौंदर्यीकरण, धूपगढ़ पर पानी की व्यवस्था और पर्यटक सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा, हांडी खो जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सुविधाएं बढ़ाने का काम शुरू किया जाएगा। साथ ही M.I.C.E योजना के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने वाले कार्यों की भी नींव रखी जाएगी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|