MP News- इंदौर-भोपाल में महिलाओं से दुर्व्यवहार के मामले, विधायक उषा ठाकुर ने की कड़ी सजा की मांग
हाल ही में इंदौर और भोपाल में महिलाओं से छेड़छाड़ और अपमानजनक व्यवहार के दो मामले सामने आए हैं। इंदौर की शूटिंग अकादमी में कोच मोहसिन पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा है जबकि भोपाल में फरहान नामक व्यक्ति ने भी इसी प्रकार की हरकत की। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री और महू की वर्तमान विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ये लोग भारत के संविधान का सम्मान नहीं करते तो इन्हें उनकी खुद की शरीयत के अनुसार सजा दी जानी चाहिए जिसमें शरीर के अंगों को अलग करने जैसी कठोर सजाएं होती हैं। उषा ठाकुर के इस बयान के बाद मामले ने राजनीतिक रंग भी पकड़ लिया है। अब समाज में ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|