MP NEWS : बजरंग दल की टीम ने पकड़ी गाय-भैंस से भरी अवैध गाड़ी
रायसेन जिले के औद्योगिक नगर मंडीदीप से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बजरंग दल की स्थानीय इकाई ने सतर्कता दिखाते हुए गाय और भैंस से भरी एक संदिग्ध गाड़ी को पकड़ा। इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंडीदीप के एक इलाके से गाय और भैंस को अवैध रूप से ले जाया जा रहा है, जिसके बाद उन्होंने घेराबंदी कर उस संदिग्ध वाहन को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें कई गाय और भैंसों को भरकर ले जाते हुए पाया गया, जिनकी स्थिति भी अत्यंत दयनीय थी। गाड़ी को पकड़ने के बाद कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के बीच कुछ समय तक जमकर हंगामा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही थाना मंडीदीप पुलिस मौके पर पहुंच गई
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|