MP News- तालाब पाटकर बनाया खेल मैदान, करोड़ों की गड़बड़ी का आरोप - सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज
मानपुर जनपद के डोंगरी टोला पंचायत के ग्राम बसेही में एक पुराने तालाब को पाटकर वहां खेल मैदान बनाया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस काम में पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा लाखों रुपये की अनियमितता की गई है। जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जनपद के अधिकारियों से की तो कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद लोगों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले को उजागर करने वाले अनिल त्रिपाठी ने बताया कि इस गड़बड़ी में सरपंच, पंचायत सचिव और उपयंत्री एसडीओ की मिलीभगत है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी शिकायत जिला पंचायत के सीईओ को दी जाएगी। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि इस काम से मध्यप्रदेश सरकार की जल संरक्षण योजना 'जल गंगा संवर्धन अभियान' की भी अनदेखी की गई है, इसलिए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|