Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
भादरावा में Intensive Pulse Polio Immunization Programme शुरू, 11,000 बच्चों को सुरक्षा टीका
RRRAJA REHBER JAMAL
Dec 21, 2025 10:50:14
Forest Block,
Mission Director HADP launched Intensive Pulse Polio Immunization Programme at SDH Bhaderwah. As part of the Nationwide Pulse Polio Immunization Programme, the Intensive Pulse Polio Immunization (IPPI) drive was launched today at Sub-District Hospital Bhaderwah in Jammu and Kashmir. The programme was formally inaugurated by Mission Director HADP J&K, Sandeep Kumar, in the presence of Director Horticulture Gul Syed, Additional Deputy Commissioner Bhaderwah Sunil Kumar Bhutyal, and Block Medical Officer Bhaderwah Dr Varsha Sharma. The initiative aims to ensure complete protection of children against the polio virus, especially those in the 0 to 5 years age group, through mass immunization. During the launch, ADC Bhaderwah Sunil Kumar Bhutyal informed that a total of 90 polio vaccination booths have been set up across Additional District Bhaderwah. These booths will cater to around 11,000 registered children, ensuring that no child is left out of the immunization coverage. ADC Bhaderwah Sunil Kumar Bhutyal said, “90 booths have been established across Additional District Bhaderwah to cater to nearly 11,000 registered children in the age group of 0 to 5 years.” The ADC further highlighted that although India achieved the historic milestone of becoming a Polio-Free Nation in 2014, the government continues to conduct polio immunization drives as a preventive measure, keeping in view the fact that polio cases are still being reported in some neighboring countries. He emphasized that continued vigilance is crucial to prevent any re-emergence of the disease and to maintain India’s polio-free status. ADC Bhaderwah, “Keeping in view the situation in neighboring countries, the Government of India has decided to continue the Pulse Polio Immunization Programme.” Health officials present on the occasion appealed to parents to actively participate in the campaign and bring their children to the nearest polio booths. They stressed that polio drops are safe, essential, and lifesaving, and play a vital role in securing a healthy future for children. The district administration and health department have assured that adequate arrangements have been made to ensure smooth conduct of the immunization drive, with trained staff deployed across all booths. With sustained efforts and community participation, the administration aims to strengthen child healthcare and keep Bhaderwah polio-free, in line with the national commitment to eradicate the disease completely.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 21, 2025 12:44:46
Antaraura Ta. Basagit, Uttar Pradesh:प्रयागराज।हंडियां के होलापुर में युवा मित्र मंडल क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता डॉ. सुरेश मोर्य ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना और उनकी प्रतिभा को उजागर करना है। डॉ. मोर्य ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, > "खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह युवा पीढ़ी को अनुशासन और टीम भावना भी सिखाता है।" उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को एक साथ लाने और सकारात्मक गतिविधियों में शामिल करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम हैं। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने आयोजन की तैयारी के लिए कठिन परिश्रम किया था। टूर्नामेंट में विभिन्न स्थानीय टीमों ने भाग लिया, जिसमें उत्साह और प्रतिस्पर्धा का माहौल देखने को मिला। खेलों के माध्यम से भाईचारा और एक
0
comment0
Report
Dec 21, 2025 12:41:58
Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी प्राइवेट स्कूल (यू.पी.) वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी एवं सामान्य ज्ञान ओलंपियाड का पुरस्कार वितरण समारोह आज रविवार को मुस्तफा फार्म हाउस, नगरा में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होकर सफलतापूर्वक समाप्त हुआ, जिसमें शहर के विभिन्न निजी 150 स्कूलों के लगभग 1500 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह की मुख्य अतिथि डॉ. सदीप सरावगी रही, जिन्होंने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। अध्यक्षता जिला सचिव शैक्षिक खेलकूद समिति के अखिलेश ब्रह्मचारी ने की।एसोसिएशन के संरक्षक के रूप में एडवोकेट मोहन गुप्ता कार्य उपाध्यक्ष, आर.एम. सिंह कोषाध्यक्ष, डॉ. हसन अन्सारी उप कोषाध्यक्ष, गौरव अग्रवाल संयुक्त सचिव, दिनेश कुमार सह सचिव, अनिरुद्ध शर्मा उप सचिव, एडवोकेट मिनू मुर्तजा बेग ऑडिटर, सोरभ गुप्ता सह मीडिया प्रभारी आदि रहे।
1
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Dec 21, 2025 12:34:21
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल जिले के लिए बड़ी सौगात साबित होने जा रहा मेडिकल कॉलेज अब धरातल पर उतरने को तैयार है। 23 दिसंबर को पुलिस ग्राउंड बैतूल में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मेडिकल कॉलेज बैतूल जिले के लिए ऐतिहासिक सौगात है। इससे न सिर्फ जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होंगी, बल्कि मेडिकल शिक्षा और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। मेडिकल कॉलेज की स्थापना से बैतूल और आसपास के जिलों के लोगों को इलाज के लिए बड़े शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। वहीं, स्थानीय युवाओं को मेडिकल शिक्षा के साथ रोजगार के अवसर भी मिल सकेंगे। 23 दिसंबर को होने वाले इस शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर जिले में उत्साह का माहौल है और प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा हुआ है।
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Dec 21, 2025 12:32:22
Khargone, Madhya Pradesh:खरगोन जिले से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे बांबे-आगरा रोड के ग्राम मुकुंदपुरा में खड़ी कार में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही बलकवाड़ा थाना प्रभारी रितेश यादव तथा मंडलेश्वर एसडीओपी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है शिर्डी घूमकर वापस लौट रहा था पीथमपुर। घटना में खरगोन जिले के बलकवाड़ा थाना की खWalterखलटाका पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम मुकदपुरा के पास मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार में शव मिला; क्षेत्र में भीड़ जमा हो गई। सूचना पर हंड्रेड डायल सहित पुलिस मौके पर पहुंची। कार की तलाशी लेने पर मृतक पीथमपुर निवासी सुनील चौकसे उम्र करीब चालीस वर्ष पाया गया। परिजन भी मौके पर पहुंचे और मौत के कारणों का खुलासा अभी नहीं पाया गया है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलवाया गया है ताकि मौत के कारण स्पष्ट हो सकें। मृतक शिर्डी से घूमकर पीथमपुर वापस लौट रहा था और नेशनल हाईवे पर सुनसान खड़ी कार में मृत अवस्था पाया गया।
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Dec 21, 2025 12:31:46
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस में प्रशासन ने छात्राओं को रेन बसेरा से निकाला बाहर जहां मुख्यमंत्री की कार्यकारी योजना मिशन शक्ति के चलते महिलाओं को मजबूती प्रदान की जा रही है वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने कई दिनों से रह रहे छात्र छात्राओं को रेनबसेरे से किया बाहर प्रदेश के कई जिले से हाथरस के सिकंदराराऊ में B.ED का पेपर देने आई थी छात्राएं छात्र- छात्राऔं रेन बसेरे में रहकर B.ED के दे रही थी पेपर प्रशासन ने खाली कराया छात्राओं से भरा रेन बसेरा। छात्राओं ने SDM पर लगाए अभद्रता के गंभीर आरोप 34 छात्राओं ने एक होटल के तीन कमरों में भूखे प्यासे रहकर गुजारी रात छात्राओं ने जिला प्रशासन से लगाई मदद की गुहार कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड पंडित दीनदयाल अंत्योदय आश्रय स्थल का मामला
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Dec 21, 2025 12:30:42
Kishanganj, Bihar:किशनगंज शहर के बीचों-बीच बहने वाली रमजान नदी को बचाने और उसका सौंदर्यीकरण करने के लिए 9 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में नदी का डिसिल्टेशन, चैनलाइजेशन और सौंदर्यीकरण शामिल है। बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्तारण विभाग की देखरेख में इस प्रोजेक्ट का कार्य JPCPL नामक कंपनी को सौंपा गया है। प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 9.45 किलोमीटर है, जो शहर के ढेकसारा पुल से मझिया पुल तक फैला हुआ है। शहर के खगड़ा देवघाट क्षेत्र में रमजान नदी के किनारे कंपनी द्वारा इस्तेमाल की जा रही ईंटों की गुणवत्ता पर स्थानीय लोग सवाल खड़े कर कहे कि एस्टीमेट के मानकों को अनदेखा कर घटिया ईटा का इस्तेमाल और नदी किनारे बनाए जा रहे पीलरों में इस्तेमाल लोहे की छड़ भी मानकों के अनुसार नहीं लगाया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल जारी रहा तो यह प्रोजेक्ट नदी के लिए खतरा बन सकता है। लोगों ने जिला प्रशासन से निर्माण कंपनी पर कार्रवाई कर उसे ब्लैक लिस्टेड करने का मांग किया है। जिला पदाधिकारी विशाल राज से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रमजान नदी का सौंदर्यीकरण कार्य यह राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि निर्माण कंपनी के द्वारा घटिया सामग्री इस्तेमाल करने की शिकायत उनके संज्ञान में आई है और उन्होंने आश्वासन दिया कि चल रहे कार्य की जांच करवाई जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Dec 21, 2025 12:30:19
Purnia, Bihar:पूर्णिया शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए जहां एक तरफ ऑटो और वाहनों का पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है वहीं सड़क किनारे दुकानदारी कर रहे दुकानदारों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट कराया जा रहा है। नगर आयुक्त कुमार मंगलम और सदर एसडीएम पार्थ गुप्ता ने शहर का निरीक्षण कर कई जगह पार्किंग स्थल और वेंडिंग जोन को चिन्हित किया है। इस मौके पर नगर आयुक्त कुमार मंगलम ने कहा कि पूर्णिया नगर निगम में अभी तक 3850 वेंडर चिन्हित हुए हैं । इसके लिए कई जगह वेंडिंग जोन बनाये जा रहे हैं । वही आस्था मंदिर के पास बने वेंडिंग जोन में 26 दुकानदारों को शिफ्ट कराया गया है । इन दुकानदारों का कहना है कि पहले वे लोग सड़क के किनारे ठेला और फल की दुकान लगाते थे । लेकिन अब उन्हें अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त फूड पार्क में शिफ्ट कराया गया है। इससे जहां जाम से मुक्ति मिलेगी वहीं उन लोगों को भी काफी सुविधा मिलेगी।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 21, 2025 12:24:06
Kota, Rajasthan:मण्डाना, कोटा। ग्राम कसार में 14 बीघा वन भूमि को अतिक्रमियों से मुक्त करवाया। 14 बीघा वन भूमि पर अवैध रूप से पक्की दीवार बनाकर खेती कार्य किया गया, जेसीबी मशीन की सहायता से पक्की दीवार को तोडकर नष्ट किया गया। उप वन संरक्षक कोटा अपूर्व कृष्णन श्रीवास्तव के आदेशानुसार वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण की रोकथाम हेतु रेन्ज मंडाना अधीन ग्राम कसार में कोटा झालावाड राजमार्ग पर अतिक्रमण करके 14 बीघा वन भूमि पर अवैध रूप से पक्की दीवार बनाकर खेती कार्य किया जा रहा था, जेसीबी मशीन की सहायता से पक्की दीवार को तोडकर नष्ट किया गया व वन भूमि पर ट्रेंच व गडडे खोदकर कब्जे में किया गया। इस वन भूमि पर वर्षा ऋतु में RFBDP योजना अंतर्गत रैणी प्रजाति के पौधे रोपित किये जायेगें व ट्रेंचों पर बीजारोपण कार्य किया जायेगा। कार्यवाही से पूर्व अतिकमियों को नोटिस देकर पांबद किया गया था कार्यवाही के दौरान कुछ लोंगों ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही का विरोध किया बाद में समझाइश कर वापस चल गये। इस कार्यवाही में क्षैत्रीय वन अधिकारी गौरव मीणा के नेतृत्व में कि गयी कार्यवाही में ग्रामीणों का सहयोग रहा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top