Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
गांदरबल के चार छात्रों ने ATL में सोलर-पॉवर्ड नाव और हीट-रेसिस्टेंट हेलमेट विकसित किए
WMWaqar Manzoor
Dec 17, 2025 06:05:20
GANDERBAL: Four students from Ganderbal district have developed a solar-powered boat and an anti-heat helmet at the Atal Tinkering Lab (ATL) at Girls Higher Secondary School, Duderhama. Using the facilities and resources available at the ATL, the students designed the innovative products with a focus on sustainable and affordable technology. The students said they are keen to work on new innovations and are also learning key concepts related to entrepreneurship and marketing through the ATL platform. They appealed to the administration to provide financial assistance to help them launch the products in the market. One of the students said that the solar boat runs on renewable solar energy, while the anti-heat helmet helps in maintaining body temperature, especially in high-temperature conditions. The students said their aim is to develop products that are affordable for people from all sections of society. They also encouraged other students to make proper use of technology and time for innovation. The students expressed gratitude to their teachers for their continuous support and guidance during the project.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVijay1 Kumar
Dec 17, 2025 07:48:14
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Dec 17, 2025 07:47:17
Ambala, Haryana:अंबाला नगर परिषद ने सरकारी प्रॉपर्टी टैक्स वसूली के लिए नोटिस जारी किया नगर परिषद के ईओ देवेंद्र नरवाल ने बताया कि जो भी टैक्स लिया जाता है वो विकास कार्यों पर लगता है, इसलिए सभी विभागों को नोटिस भेजे जा रहे हैं उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई भी होंगी! नगर परिषद कुछ सालों से कई विभागों के टैक्स बकाया होने की बात कह रहा है तथा उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में बिजली विभाग और जानस्वास्थ्य अभियाँत्रिकी विभाग का भी टैक्स बकाया है, जिसके लिये नोटिस जारी कर जल्दी जमा करवाने को कहा गया है ताकि पैसे विकास कार्यों पर लगाए जा सकें। उन्होंने कहा कि समय से टैक्स नहीं भरने पर जनपर कार्रवाई होगी। देवेंद्र नरवाल, ईओ नगर परिषद् अंबाला छावनी
0
comment0
Report
Dec 17, 2025 07:47:03
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Dec 17, 2025 07:46:48
Muzaffarpur, Bihar:सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भरता बनी मुजफ्फरपुर की “सोलर दीदी”, महिलाओं के लिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था की प्रेरणा स्रोत। प्रधानमंत्री ने मन की बात के 125वें संस्करण में सोलर दीदी की सराहना की। सौर पंप से सोलर दीदी किसानों के खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचा रही है। देवकी, जिन्हें मुजफ्फरपुर के बोचहा प्रखंड की रहने वाली और अब ‘सोलर दीदी’ के नाम से पहचानी जाती हैं, जीवन कठिनाइयों से भरा रहा। पति की नौकरी छूटने के बाद आर्थिक संकट गहराया, घर में एक ही कमाने वाला परिवार खाने के लिए भी नहीं बचा था। उसने हार नहीं मानी और स्वयं सहायता समूह तथा जीविका समूह व संकुल स्तरीय संघ के सहयोग से सौर सिंचाई परियोजना अपनाई, जिससे किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाकर आर्थिक संकट दूर हुआ और अब वह खुशहाल जीवन जी रही हैं. देवकी ने 13 जून 2023 को 5 अश्व शक्ति वाला सौर ऊर्जा पंप स्थापित किया, जिसकी कुल लागत ₹5,77,455 रही। गेट्स फाउंडेशन का ₹30,000 योगदान, स्वयं सहायता समूह से ₹50,000 का ऋण और बैंक से ₹50,000 का ऋण सहयोग में शामिल रहा. इसके बाद इस पंप से अब तक 2343 घंटे सिंचाई कर 112 किसानों को लाभ पहुंचा और 43 एकड़ भूमि की सिंچाई हुई, जिससे देवकी को ₹2,34,300 आय हुई. किसानों की फसलों में उत्पादन बढ़ा और सिंचाई की सुविधा मिली. देवकी उर्फ सोलर दीदी का कार्य परिवार तक सीमित नहीं रहा; कई महिलाएं उनके मार्गदर्शन में आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ा रहीं हैं. उनकी मेहनत ने समाज के लिए आदर्श और प्रेरणास्रोत बना दिया है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना से जिला गौरवान्वित भी हुआ।
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Dec 17, 2025 07:46:19
Gaya, Bihar:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाबोधि मंदिर में की बुद्ध वंदना, बिहार में शांति और विकास की कामना。 बिहार के माननीय मुख्यमंत्री एवं ‘विकास पुरुष’ के रूप में प्रचलित आदरणीय नीतीश कुमार ने आज बोधगया स्थित विश्वविख्यात महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध की आराधना की। नई सरकार के गठन के बाद यह उनका पहला महाबोधि मंदिर आगमन था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भगवान बुद्ध को खीर का प्रसाद अर्पित कर बिहार में शांति, सद्भाव और निरंतर विकास की कामना की。 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पवित्र बोधि वृक्ष के समीप पहुंचकर लगभग दो मिनट तक मौन प्रार्थना में भाग लिया तथा फूल-माला अर्पित कर भगवान बुद्ध के प्रति अपनी गहरी आस्था व्यक्त की। मंदिर परिसर में उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध का संदेश कालजयी है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज के समय में, जब पूरी दुनिया अशांति और संघर्ष से जूझ रही है, तब बुद्ध के करुणा, अहिंसा और शांति के संदेश की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है。 मुख्यमंत्री के इस आध्यात्मिक दौरे से महाबोधि धाम में श्रद्धा और सकारात्मकता का वातावरण बना रहा। मंदिर प्रशासन और श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री के आगमन का स्वागत किया。 इस अवसर पर डॉ अरविंद कुमार सिंह, सदस्य, बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी, ने मुख्यमंत्री के दर्शन और प्रार्थना को ऐतिहासिक बताया तथा कहा कि इससे बोधगया और बुद्ध धम्म की वैश्विक महत्ता को और मजबूती मिलेगी。
0
comment0
Report
Dec 17, 2025 07:44:36
0
comment0
Report
SRSANJAY RANJAN
Dec 17, 2025 07:37:24
Arwal Sipah Panchayat, Bihar:केस डायरी भेजने के एवज में 5 हजार रिश्वत लेते जमीदार गिरफ्तार ANC _निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अरवल जिले के सोनभद्र बंशी थाना में तैनात जमीदार मुजतावा अली को रंगे हाथ 5 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अरवल न्यायालय में केस डायरी भेजने के लिए जमीदार ने रिश्वत की मांग की थी। टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार सेनारी गांव के रहने वाले मारपीट के आरोपि मुकेश कुमार से जमीदार अरवल न्यायालय में केस डायरी भेजने के एवज में फरियादी से 5 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। पीड़ित मुकेश कुमार द्वारा इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की गई थी। शिकायत की सत्यापन के बाद निगरानी टीम ने जाल बिछाया और तय योजना के तहत आरोपी जमीदार को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को निगरानी टीम अपने साथ लेकर चली गई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी हलचल तेज हो गई है। निगरानी विभाग की टीम अब आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है。
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Dec 17, 2025 07:36:47
Banka, Bihar:बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के सलेमपुर- किसनपुर ग्रामीण पथ पर स्थित तेतरी बांध में 40 वर्षीय एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर तेतरिया, किसनपुर, सलेमपुर, पुरनचक, गालिमपुर, महमदपुर आदि गांव से ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ गई। शव की पहचान अमरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 महमदपुर निवासी बिरो पासवान के 40 वर्षीय पुत्र प्रकाश पासवान के रूप में हुई। शव की शिनाख्त की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी कंचन देवी, पिता बिरो पासवान, मां जानकी देवी समेत अन्य परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुँच गये। मृतक की पुत्री रोशनी कुमारी (15) ने बताया कि उनके पिता संध्या सलेमपुर गांव कीर्तन करने आये थे। देर रात जब वे पिता घर नहीं आये तो खोजबीन की गई। कुछ ग्रामीणों ने तेतरी बांध में एक युवक का शव मिलने की बात कही। जब बांध पर पहुंचे तो पानी में पड़ा शव उनके पिता का ही था। लोगों ने कहा कि शायद बांध के किनारे शौच के दौरान वह फिसल कर डूब गया। पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। मृतक के वार्ड 14 के पार्षद संतोष झा ने बताया कि वह मृदुल स्वभाव का युवक था। मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री हैं: रोशनी कुमारी (15), पियुष कुमार (13), प्रीतम कुमार (10). बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मृतक अमरपुर बाजार में मजदूरी करता था। घटना के बाद मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा गया है; आगे की कार्रवाई परिवार की आवेदन पर होगी।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Dec 17, 2025 07:35:56
Noida, Uttar Pradesh:पिछले दिनों जस्टिस बी आर गवई की ओर जूता फेंकने की हुई घटना फिर से न हो, इसको लेकर अब सुप्रीम कोर्ट दिशानिर्देश तय करने पर विचार कर रहा है। आज कोर्ट में केन्द्र सरकार की ओर से SG तुषार मेहता और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेजिडेंट विकास सिंह ने कहा कि वो इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए वो अपने सुझाव पहले आपस मे साझा करेंगे और इसके बाद दोनों के सुझाव कोर्ट के सामने रखें जाएंगे। SCBA और सरकार की ओर से इस बारे में भी सुझाव रखें जाएगे कि इस तरह की घटनाओं की रिपोर्टिंग में क्या एहतियात बरती जाए ताकि इसके ज़रिए कोई सस्ती लोकप्रियता न हासिल कर पाएं। SCBA प्रेजिडेंट विकास सिंह की ओर से दायर याचिका में कोर्ट में जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की मांग भी की गई थी लेकिन SC ने वकील के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का फैसला लिया है। अब कोर्ट अदालत की गरिमा को धता बताने वाली इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए दिशानिर्देश जारी करेगा।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Dec 17, 2025 07:35:45
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज में केनरा बैंक के एक युवा असिस्टेंट मैनेजर अब्बास अहमद जैदी का शव निजी होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला. उम्र 33 वर्ष, जिनकी शादी 28 दिसंबर को तय थी. बैंकिंग कार्य से सोनभद्र आए अब्बास होटल में कमरा नंबर 210 में ठहरे थे. देर रात कमरे का दरवाजा खटखटाने और आवाज देने के बावजूद अंदर से प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई. दरवाजा तोड़कर अंदर देखा गया तो शव पंखे से लटकते मिले. पड़ोसियों और बैंक कर्मियों से पूछताछ की गई और मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें लोन का उल्लेख किया गया था. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा सुसाइड नोट की जांच के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे. होटल सवेरा के मैनेजर ने सूचना दी थी कि वे रात्रि में होटल में रुके थे और कमरे का दरवाजा नहीं खुल रहा था. घटना के अनुसार परासी और रॉबर्ट्सगंज ब्रांच के बैंकिंग कार्यों के बाद वह रिकवरी एजेंट के माध्यम से होटल आए थे. सीओ सिटी रणधीर मिश्रा ने कहां कि सभी पहलुओं पर जांच चल रही है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top