Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
गांदरबल में ड्रग नेटवर्क के खिलाफ बड़ा एक्शन: Cocaine-Heroin तस्करी रोकथाम
WMWaqar Manzoor
Dec 17, 2025 11:18:54
In a decisive and proactive action against organised drug trafficking, J&K Police at Ganderbal has launched a focused targeting the procurement and sale of high-value narcotic substances such as Cocaine and Heroin, thereby striking a major blow to the drug networks operating in the region. During a series of special Naka checking operations conducted on 08-12-2025, Ganderbal Police apprehended 01 Drug Peddler, Mohd Irfan Bhat, S/O Ghulam Nabi Bhat, R/O Kharbagh Wakura, Ganderbal. Accordingly, FIR No. 200/2025, under relevant sections of the NDPS Act was registered at Police Station Ganderbal, and further investigation was set into motion. Considering the gravity of the offence and contacts of the accused, a special investigation team was constituted by SSP Ganderbal Shri Khalil Ahmad Poswal-JKPS, under the supervision of Addl. SP Ganderbal Shri Owaise Loun-JKPS, with a mandate to trace backward and forward linkages of suppliers involved in trafficking similar high-value narcotics. Investigating Officer of the case SI Gulzar Hussain, (I/C PP Shadipora) has put in strenuous and sustained efforts to unearth the nexus of drugs. Pursuant to Court-obtained search warrants, coordinated searches were conducted at multiple locations including Sumbal, Shadipora, Zakura, and other suspected places of drug concealment. As a significant outcome of sustained investigation, the police team identified and detained one more notorious drug peddler, namely Maqsood Hussain Khan, S/O Abdul Majeed Khan, R/O Hazratbal, Srinagar, A/P Gooripora, Sanat Nagar. In the instant case, in-depth investigation is underway to identify the actual source, supply chain, and inter-state/international linkages of this high-value narcotic substance. More arrests and recoveries are likely in the coming days. Ganderbal Police reiterates its zero-tolerance policy against drug trafficking and appeals to the public to cooperate by sharing any information related to drug abuse or peddling for a drug-free society.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAbhijeet Dave
Dec 17, 2025 12:50:59
Ajmer, Rajasthan:814वें उर्स की शुरूआत: Ajmer दरगाह पर झंडा रस्म से उत्साह विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज के 814वें सालाना उर्स की अनौपचारिक शुरुआत आज दरगाह के बुलंद दरवाजे पर पारंपरिक झंडा रस्म के साथ हो गई। असर की नमाज के बाद लंगरखाने से शुरू हुए झंडे के जुलूस में हजारों अकीदतमंद उमड़ पड़े। यह रस्म अदा होने के साथ ही उर्स का उत्सवपूर्ण माहौल शुरू हो गया, जो रजब महीने के चांद दिखने पर औपचारिक रूप से प्रारंभ होगा। परंपरा के अनुसार, झंडा चढ़ाने की यह रस्म भीलवाड़ा के गौरी परिवार द्वारा अदा की गई। असर की नमाज अदा होने के बाद गरीब नवाज गेस्ट हाउस से झंडे का जुलूस रवाना हुआ। ढोल-नगाड़ों और सूफियाना कलाम की गूंज के बीच जुलूस लंगरखाना गली, निजाम गेट और शाहजहानी गेट होते हुए बुलंद दरवाजे तक पहुंचा। यहाँ झंडा चढ़ाए जाने के दौरान 25 तोपों की सलामी दी गई, जिसने वातावरण को और अधिक रूहानी बना दिया। अकीदतमंदों ने फातिहा पढ़ी और ख्वाजा साहब से अपनी मुरादें मांगीं। झंडा रस्म में देश-विदेश से आए जायरीनों की भारी भीड़ उमड़ी। लंगरखाने से असर की नमाज के बाद शुरू हुए इस आयोजन में हर तरफ गरीब नवाज और ख्वाजा पीयां के दर पर जैसे नारे गूंजते रहे। कई अकीदतमंदों ने बताया कि झंडा चढ़ते ही उर्स की रौनक शुरू हो जाती है और दिल में एक अलग सुकून महसूस होता है। दरगाह परिसर गुलाब की खुशबू और चिरागों की रोशनी से महक उठा। पुलिस प्रशासन ने इस रस्म को देखते हुए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए थे। दरगाह क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, ड्रोन से सर्विलांस और बैरिकेडिंग के जरिए भीड़ को नियंत्रित रखा गया। यातायात व्यवस्था भी सुचारू रही, ताकि जायरीनों को किसी तरह की असुविधा न हो। बाइट - ख़ादिम बाइट - क़ुतुबउद्दीन सकी, ख़ादिम
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 17, 2025 12:50:38
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर डीएसटी जोधपुर ग्रामीण और पुलिस थाना बिलाड़ा की संयुक्त कार्रवाई में अवैध हथियार तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने मुख्य सप्लायर सहित दो शातिर हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 पिस्टल, 5 मैगजीन, 5 कारतूस और 1 लाख 48 हजार 500 रुपये नकद बरामद किए हैं。 जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण नारायण टोगस ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपालसिंह लखावत और वृताधिकारी अन्नराज सिंह के सुपरविजन में डीएसटी प्रभारी श्रवणकुमार भंवरिया व थानाधिकारी बिलाड़ा सवाईसिंह के नेतृत्व में जयपुर–जोधपुर हाईवे स्थित बिलाड़ा बाईपास पर घेराबंदी की गई。 मुखबिर सूचना पर की गई इस कार्रवाई में हथियार तस्कर ललित सीरवी और दिलजीत पूनियां को मौके से दबोचा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध हथियारों का जखीरा और नकदी बरामद हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अवैध हथियारों की खरीद–फरोख्त को लेकर आगे का अनुसंधान जारी है。 गिरफ्तार आरोपी 1. ललित पुत्र देवाराम, जाति सिरवी, निवासी खारिया मीठापुर, थाना बिलाड़ा 2. दिलजीत पुत्र रामकिशोर, जाति जाट, निवासी पिचियाक, थाना बिलाड़ा पुलिस टीम सम्मानित होगी इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाने वाले डीएसटी प्रभारी श्रवणकुमार भंवरिया, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र चौधरी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा。 पुलिस की आमजन से अपील पुलिस ने आम नागरिकों से अवैध हथियारों व मादक पदार्थों से दूर रहने, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने और सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन से बचने की अपील की है। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी。 बाईट भोपाल सिंह लखावत एडिशनल एसपी ग्रामीण
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Dec 17, 2025 12:50:22
Jodhpur, Rajasthan:पुलिस थाना शास्त्रीनगर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल झपटामारी की घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 28 एंड्रॉयड मोबाइल फोन अलग-अलग कंपनियों के बरामद किए हैं। थानाधिकारी जुल्फिकार के नेतृत्व में गठित टीम ने मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की। घटनाक्रम के अनुसार परिवादी सुधीर कुमार ने दिनांक 15 दिसंबर को थाना शास्त्रीनगर में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 12 दिसंबर 2025 को वह बैंक के सामने चाय की दुकान पर चाय पीने जा रहा था। इसी दौरान मोबाइल पर बात करते हुए सड़क पार कर रहा था, तभी एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक उसके पास से गुजरे। पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। परिवादी द्वारा अपने स्तर पर मोबाइल तलाशने के प्रयास असफल रहने पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया。 पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज, आसूचना तंत्र एवं तकनीकी सहायता के आधार पर लगातार मेहनत करते हुए आरोपियों की पहचान की गई। इसके बाद पुलिस ने रुपाराम उर्फ हपिया पुत्र केशाराम उम्र 22 वर्ष निवासी गली नम्बर 08, सुन्दर बालाजी के सामने, थाना राजीव गांधी नगर तथा दिलीपसिंह पुत्र ओमसिंह उम्र 31 वर्ष निवासी बी-26 चौपासनी चोखा, थाना राजीव गांधी नगर, जोधपुर को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से प्रकरण में छीना गया वनप्लस कंपनी का मोबाइल फोन, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा जोधपुर शहर के विभिन्न स्थानों से झपटामारी के कुल 27 अन्य मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने शहर में विभिन्न स्थानों पर मोबाइल झपटामारी की वारदातें करना स्वीकार किया है। पुलिस ने बताया कि प्रकरण में अनुसंधान जारी है तथा बरामद मोबाइल फोन के संबंध में अन्य पीड़ितों की तलाश की जा रही है। शास्त्रीनगर थाना पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से मोबाइल झपटामार गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जिससे शहर में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं।
0
comment0
Report
OBOrin Basu
Dec 17, 2025 12:50:06
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
PDPAWAN DURGAM
Dec 17, 2025 12:49:52
Vijayapura, Karnataka:पील्लूर–मरवाड़ा मार्ग पर माओवादियों का प्रेशर IED बरामद, बड़ा हादसा टला बीजापुर- बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पील्लूर में सुरक्षा बलों ने माओवादियों की साजिश को नाकाम करते हुए एक प्रेशर IED बरामद कर सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई केरिपु 214 वाहिनी कैंप पील्लूर की टीम द्वारा एरिया डॉमिनेशन एवं डीमाइनिंग अभियान के दौरान की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, माओवादियों ने पील्लूर–मरवाड़ा मुख्य मार्ग से लगभग 300 मीटर अंदर कच्चे रास्ते पर प्रेशर IED लगाया था। यह IED बीयर की बोतल में प्रेशर सिस्टम के माध्यम से प्लांट किया गया था, जिसका उद्देश्य सुरक्षा बलों अथवा ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाना था। डीमाइनिंग के दौरान सुरक्षा बलों की सतर्कता से विस्फोटक की पहचान की गई। इसके बाद केरिपु 214 की बीडीडी टीम ने मौके पर ही मानक सुरक्षा प्रक्रिया अपनाते हुए IED को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर नष्ट कर दिया। सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। क्षेत्र में लगातार सर्चिंग और एरिया डॉमिनेशन अभियान जारी है, ताकि माओवादियों की किसी भी नापाक गतिविधि को समय रहते विफल किया जा सके।
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Dec 17, 2025 12:49:43
Rewa, Madhya Pradesh:रीवा जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने एक बार फिर बड़ी और प्रभावी कार्रवाई करते हुए सेमरिया तहसील के शाहपुर सर्किल में पदस्थ राजस्व निरीक्षक (आरआई) को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है और राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी राजस्व निरीक्षक ने फरियादी से भूमि सीमांकन कराने के एवज में 5 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। सौदे के तहत आरआई पहले ही फरियादी से 2 हजार रुपये एडवांस के तौर पर ले चुका था, जबकि शेष 3 हजार रुपये की मांग वह लगातार कर रहा था। रिश्वत से परेशान फरियादी ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की प्राथमिक जांच में मामला सही पाए जाने पर लोकायुक्त टीम ने योजना बनाकर ट्रैप कार्रवाई की। तय योजना के अनुसार जैसे ही राजस्व निरीक्षक ने फरियादी से शेष 3 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर लिए, लोकायुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगेहाथ दबोच लिया। आरोपी के हाथों पर केमिकल परीक्षण में रिश्वत लेने की पुष्टि भी हुई। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी राजस्व निरीक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं, इस कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग में अफरा-तफरी का माहौल है।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 17, 2025 12:48:53
Jaipur, Rajasthan:पिछली सरकार में अटकी जल परियोजनाएं, हमारी सरकार के 2 वर्षों में तेजी से हुआ विस्तार—मंत्री जयपुर—सरकार के दो साल पूरा होने पर पानी को लेकर आज दो मंत्रियों ने उपलब्धियां गिनाई. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने जल भवन में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेस की. उन्होंने वर्तमान सरकार के 2 साल के सफल कार्यकाल पूर्ण होने पर अपनी बात रखी. एक्शन में सरकार- पानी में उपलब्धियों और भ्रष्टाचार पर एक्शन लेते हुए सरकार के दो मंत्रियों ने उपलब्धियों का बखान किया.जलदाय मंत्री कन्हैयाला चौधरी और जलसंसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत मीडिया से मुखातिब हुए.इस दौरान चौधरी ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पिछली सरकार ने प्रति वर्ष औसतन 1000 गांवों के अनुसार 5 वर्षों में 5 हजार 27 गांवों में 39.28 लाख कनेक्शन देकर 19 हजार 500 करोड़ रुपए व्यय किए. वहीं, हमारी सरकार ने 4000 गांव प्रति वर्ष अनुसार 2 वर्ष में ही 7 हजार 900 से अधिक गांवों में 13.78 लाख कनेक्शन दे दिए हैं. इन पर प्रति वर्ष 5300 करोड़ रुपए के अनुसार 10 हजार 612 करोड़ रुपए व्यय हुआ. मिशन के तहत शेष कनेक्शन देने की प्रक्रिया तेजी से बढ़ी है. आगामी दो सालों में सभी कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे. अमृत 2.0 के तहत आमजन और जनप्रतिनिधियों के सुझाव लेकर कार्यों को गति दी जा रही हैं. अब तक 175 नगरीय निकायों के लिए 54 निविदाएं आमंत्रित की गई. इनमें से 104 निकायों की 32 निविदाओं में 1174.45 करोड़ रुपए के कार्यादेश जारी कर कार्य शुरू हो चुके हैं. शेष 73 निकायों के लिए 2521.42 करोड़ रुपए की 22 निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी है. भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई- जनवरी 2024 से दिसम्बर 2025 तक सीसीए नियम-16 के तहत 86, सीसीए नियम-17 में 50, सीसीए नियम-16 एवं 17 के तहत प्रशासनिक विभाग को 52 आरोप पत्र प्रस्तावित किए गए हैं. इसी तरह मैसर्स श्याम व गणपति ट्यूबवैल प्रकरण में 139 कार्मिकों पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन हैं.वहीं, अन्य जांच रिपोर्ट प्रकरणों में 52 कार्मिकों पर आरोप पत्र जारी किए जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है. 17-ए में 18 अधिकारियों के विरूद्ध अनुमति जारी की गई. साथ ही 37 अधिकारियों पर निलम्बन की कार्यवाही की गई हैं. अवैध पेयजल कनेक्शन काटे,बनाएंगे कड़े प्रावधान— अवैध कनेक्शनों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए 1.08 लाख कनेक्शनों को काटा गया है. अवैध कनेक्शनों पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए कठोर प्रावधान बनाए जाएंगे. इससे पानी चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्यवाही की जा सकेंगी.वहीं ईआरसीपी को लेकर मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि 17 जिलों में जल उपलब्धता के लिए वर्षों से अटकी ईआरसीपी परियोजना को हमारी सरकार ने संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक परियोजना के रूप में धरातल पर उतारने का महत्वपूर्ण कार्य किया है. हमारी सरकार ने केन्द्र सरकार के सहयोग से समन्वय बनाते हुए कार्यों को गति दी हैं.परियोजना में प्रथम चरण के अंतर्गत 9 हजार 600 करोड़ रुपए के कार्यादेश जारी किए गए हैं. इसके अतिरिक्त 14 हजार 676 करोड़ रुपए के कार्यों की और सहमति प्रदान की गई हैं. परियोजना से 4 लाख हैक्टेयर भूमि में सिंचाई और लगभग 3 करोड़ आबादी को पेयजल के लिए जल उपलब्ध होगा.संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक परियोजना राष्ट्रीय महत्व की परियोजना है. इसे केन्द्र से वित्तीय सहायता के साथ समयबद्ध रूप से पूर्ण कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में नवनेरा बैराज और ईसरदा बांध के निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं. यमुना जल लाने के लिए डीपीआर कार्य अंतिम चरण में— जल संसाधन मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार शेखावाटी अंचल में यमुना जल को लाने के लिए संकल्पित है। हथिनीकुंड बैराज से आवंटित यमुना जल को राज्य में लाने के लिए हमारी सरकार ने हरियाणा सरकार से एमओयू कर संयुक्त डीपीआर के कार्यों को आगे बढ़ाया। इसमें पाईपलाइन के अलाइनमेंट सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। हरियाणा से अधिकारिक सहमति प्राप्त होने के उपरांत जनवरी, 2026 तक डीपीआर पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना सहित अन्य पर 10 हजार 418 करोड़ रुपए व्यय पर 84 हजार 592 हैक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं.
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Dec 17, 2025 12:48:37
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर मे एक बार एक नवविवाहिता दहेज की बेदी मे चढा दी गई, मामला किशनगढ़ थाना क्षेत्र का है जहां एक नवविवाहिता महिला की संदिग्ध स्थिति मे फांसी के फंदे मे शव लटका मिला, मृतिका के परिजनो का आरोप है कि उनकी बहिन की शादी चार साल पहले हुई थी, शादी के दौरान ही लड़का पक्ष वालों ने अधिक दहेज देने का दबाव बनाया, लेकिन उन्होंने अपने हैसियत से ज्यादा दहेज देकर बेटी की विदाई की, लेकिन शादी के बाद से ही उनकी बहिन को ससुराल पक्ष वालों और दहेज की मांग करते हुए उससे प्रताड़ित करते थे और उसके साथ मारपीट करते थे, लेकिन कल जब उसके ससुराल के गांव से फोन आया कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है, सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तो उस जगह पर ससुराल पक्ष का कोई नहीं मिला, जब आज मृतिका के परिजनो ने एसपी दफ्तर आकर मृतिका की जांच निष्पक्ष कराने की मांग की है जिस पर पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 17, 2025 12:48:21
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेशभर में कांग्रेस जिला इकाईयों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। जोधपुर में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना देकर विरोध जताया गया। सरकार व ईडी व अन्य संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की गई। इसके साथ ही कांग्रेस जनों कलेक्टर कार्यालय के बाहर विरोध दर्ज कराया गया । कांग्रेसजनों का कहना था कि सोनिया गांधी व राहुल गांधी को नेशनल हैराल्ड मामले में जबरन फंसाया गया जबकि कोर्ट की ओर से कल उनको क्लीन चिट देने की बात कही है। ऐसे में अब कांग्रेसजन लगातार वर्तमान सरकार पर हमलावर हो रही है। ग्रामीण व शहर कांग्रेस की ओर से धरना प्रदर्शन एवं विरोध जताया गया है। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि पूरे देश भर में आज विरोध प्रदर्शन है। जोधपुर में शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार वर्मा,देहात अध्यक्ष गीता बरवड,प्रदेश कांग्रेस सचिव हेमलता चौधरी, पूर्व विधायक मनीषा पंवार,पूर्व विधायक महेन्द्र विश्नोई,पूर्व मंत्री राजेन्द्र सोंलकी,निर्वतमान महापौर कुंती देवडा,निर्वतमान जिलाध्यक्ष नरेश जोशी सहित कांग्रेसजन भी मौजूद रहे। कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के चलते भारी पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया था। इसके साथ ही कुछ देर के लिए मार्ग भी अवरूद्ध हो गया। हालाकि मौके पर मौजूद पुलिस ने कुछ देर बाद रास्ते का सुचारू भी करवाया।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 17, 2025 12:47:49
Jaipur, Rajasthan:गत सरकार में अटकी जल परियोजनाएं, हमारी सरकार के 2 वर्षों में तेजी से हुआ विस्तार—मंत्री जयपुर—सरकार के दो साल पूरा होने पर पानी को लेकर आज दो मंत्रियों ने उपलब्धियां गिनाई. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने जल भवन में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेस की. उन्होंने वर्तमान सरकार के 2 साल के सफल कार्यकाल पूर्ण होने पर अपनी बात रखी. पानी में उपलब्धियों और भ्रष्टाचार पर एक्शन लेते हुए सरकार के दो मंत्रियों ने उपलब्धियों का बखान किया.जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी और जलसंसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान चौधरी ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पिछली सरकार ने प्रति वर्ष औसतन 1000 गांवों के अनुसार 5 वर्षों में 5 हजार 27 गांवों में 39.28 लाख कनेक्शन देकर 19 हजार 500 करोड़ रुपए व्यय किए. वहीं, हमारी सरकार ने 4000 गांव प्रति वर्ष अनुसार 2 वर्ष में ही 7 हजार 900 से अधिक गांवों में 13.78 लाख कनेक्शन दे दिए हैं. इन पर प्रति वर्ष 5300 करोड़ रुपए के अनुसार 10 हजार 612 करोड़ रुपए व्यय हुआ. मिशन के तहत शेष कनेक्शन देने की प्रक्रिया तेजी से बढ़ी है. आगामी दो सालों में सभी कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे. अमृत 2.0 के तहत आमजन और जनप्रतिनिधियों के सुझाव लेकर कार्यों को गति दी जा रही हैं. अब तक 175 नगरीय निकायों के लिए 54 निविदाएं आमंत्रित की गई. इनमें से 104 निकायों की 32 निविदाओं में 1174.45 करोड़ रुपए के कार्यादेश जारी कर कार्य शुरू हो चुके हैं. शेष 73 निकायों के लिए 2521.42 करोड़ रुपए की 22 निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी है. बाइट—कन्हैयालाल चौधरी,जलदाय मंत्री भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई— जनवरी 2024 से दिसम्बर 2025 तक सीसीए नियम-16 के तहत 86, सीसीए नियम-17 में 50, सीसीए नियम-16 एवं 17 के तहत प्रशासनिक विभाग को 52 आरोप पत्र प्रस्तावित किए गए हैं. इसी तरह मैसर्स श्याम व गणपति ट्यूबवैल प्रकरण में 139 कार्मिकों पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन हैं.वहीं, अन्य जांच रिपोर्ट प्रकरणों में 52 कार्मिकों पर आरोप पत्र जारी किए जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है. 17-ए में 18 अधिकारियों के विरूद्ध अनुमति जारी की गई. साथ ही 37 अधिकारियों पर निलम्बन की कार्यवाही की गई हैं. बाइट—कन्हैयालाल चौधरी,जलदाय मंत्री अवैध पेयजल कनेक्शन काटे,बनाएंगे कड़े प्रावधान— अवैध कनेक्शननों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए 1.08 लाख कनेक्शनों को काटा गया है. अवैध कनेक्शननों पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए कठोर प्रावधान बनाए जाएंगे. इससे पानी चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्यवाही की जा सकेंगी. वहीं ईआरसीपी को लेकर मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि 17 जिलों में जल उपलब्धता के लिए वर्षों से अटकी ईआरसीपी परियोजना को हमारी सरकार ने संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक परियोजना के रूप में धरातल पर उतारने का महत्वपूर्ण कार्य किया है. हमारी सरकार ने केन्द्र सरकार के सहयोग से समन्वय बनाते हुए कार्यों को गति दी हैं. परियोजना में प्रथम चरण के अंतर्गत 9 हजार 600 करोड़ रुपए के कार्यादेश जारी किए गए हैं. इसके अतिरिक्त 14 हजार 676 करोड़ रुपए के कार्यों की और सहमति प्रदान की गई हैं. परियोजना से 4 लाख हैक्टेयर भूमि में सिंचाई और लगभग 3 करोड़ आबादी को पेयजल के लिए जल उपलब्ध होगा. संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक परियोजना राष्ट्रीय महत्व की परियोजना है. इसे केन्द्र से वित्तीय सहायता के साथ समयबद्ध रूप से पूर्ण कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में नवनेरा बैराज और ईसरदा बांध के निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं. बाइट—सुरेश सिंह रावत,जल संसाधन मंत्री यमुना जल लाने के लिए डीपीआर कार्य अंतिम चरण में— जल संसाधन मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार शेखावाटी अंचल में यमुना जल को लाने के लिए संकल्पित है। हथिनीकुंड बैराज से आवंटित यमुना जल को राज्य में लाने के लिए हमारी सरकार ने हरियाणा सरकार से एमओयू कर संयुक्त डीपीआर के कार्यों को आगे बढ़ाया। इसमें पाईपलाइन के अलाइनमेंट सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। हरियाणा से अधिकारिक सहमति प्राप्त होने के उपरांत जनवरी, 2026 तक डीपीआर पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना सहित अन्य पर 10 हजार 418 करोड़ रुपए व्यय पर 84 हजार 592 हैक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं. नोट—इस खबर की फीड टीवीयू से JPR_suresh_pc_r स्लग से इंजस्ट हुई है.
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 17, 2025 12:47:29
Noida, Uttar Pradesh:धार्मिक कट्टरता की सोच की वजह से हत्या की। इसलिए इसी एंगल से जांच की जा रही है। इसके मन में धार्मिक उन्माद, कट्टरता के पीछे कौन है। इसकी भी जांच की जा रही है। शामली के निवासी ने बताया कि फारुक की पत्नी में एक महीना पहने अपना नकाब और बुर्का उतार कर फेक दिया और उसकी पत्नी काम करना चाहती थीं; फारुक ने बताया कि इस झगड़े के बाद उसकी पत्नी रोडवेज की बस से मायके गई। यह बात उसे नागवार गुजरी। उसने पूछताछ में बताया कि वह गरीब जरूर है लेकिन अपनी पत्नी को कभी भी रोडवेज की बस से जाने नहीं दिया। खुद किराये की गाड़ी लेकर जाता था। अगर पत्नी की हत्या नहीं करूंगा तो इज्ज़त चली जाएगी। सरकारी योजनाओं का लाभ इसलिए नहीं लिया कि उसकी पत्नी की तस्वीर खींच जाएगी। उसके अंदर धार्मिक कट्टरता की सोच कहाँ से आया ये जांच की जा रही है। शामली आरोपी फारुख ने जी न्यूज से बात की; आरोपी को अफ़सोस है। पत्नी से लड़ाई होती थी। पत्नी मायके चली गई थी। बुर्का नहीं पहनी थी। इसके साथ आर्थिक तंगी भी वजह थी, जिसके चलते पत्नी और बेटियों की हत्या की।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top