Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ajmer305001
बलवंता में चोरों ने घर तोड़ा, लाखों के जेवरात-नगदी चुरा; पुलिस जांच तेज
ADAbhijeet Dave
Dec 17, 2025 05:45:22
Ajmer, Rajasthan
नसीराबाद के निकट बलवंता में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लाखों के जेवरात और नगदी लेकर फरार नसीराबाद के अजमेर मार्ग स्थित बलवंता चौराहे के निकट अज्ञात चोरों ने एक मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही डीवाईएसपी कृष्ण कुमार यादव, सदर पुलिस थाना अधिकारी अशोक बिशु एवं सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। अज्ञात चोरों ने दीवार फांदकर घर का दरवाजा तोड़ने के बाद घर के तीन कमरे में अलमारी के ताले तोड़ दिए। अलमारी में से सोने चांदी के जेवरात और नगदी चुरा ले गए। पीड़ित त्रिलोकचंद ने बताया कि घर की तीन अलमारीयों में उसकी मां, पत्नी और बहिन के जेवरात रखे हुए थे। इन तीनों के सभी जेवरात और लगभग डेढ़ लाख रुपए नगदी चुरा ले गए। चोरी की घटना के बाद पुलिस एक्टिव मोड पर आ गई और जगह-जगह सीसी कैमरे खंगालते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ शुरू कर दी गई। चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस आधुनिक तकनीक भी उपयोग में ले रही है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KKKARAN KHURANA
Dec 17, 2025 07:19:52
0
comment0
Report
PPPrakash Pandey
Dec 17, 2025 07:19:37
Mau, Uttar Pradesh:स्लग - कोहरे ने मचाया कोहराम सड़क हादसे में एक की मौत...! एंकर - उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में कोहरे ने आज कोहराम मचा दिया कोपागंज थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई बख्तावरघाट पुल के पास शहरोज फोरलेन पर घने कोहरे के कारण पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने सीमेंट लादकर जा रहे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान सलाहाबाद मोड़, थाना कोतवाली मऊ निवासी बब्बन यादव (लगभग 45 वर्ष) पुत्र सूबेदार यादव के रूप में हुई है। यह घटना सुबह करीब 5:30 बजे हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई。 सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया गया। घना कोहरा इस हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है। टक्कर के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और मामले की जांच में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Dec 17, 2025 07:19:19
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 17, 2025 07:18:55
Tonk, Rajasthan:मालपुरा दौरे पर डॉ. सतीश पूनिया, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत हरियाणा भाजपा प्रभारी एवं पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया सोमवार को मालपुरा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान अविकानगर टोल पर नगरपालिका अध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. पूनिया का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। मालपुरा पहुंचने पर डॉ. सतीश पूनिया ने केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के पिताजी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात वे नगरपालिका अध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी के आवास पहुंचे, जहां पालिकाध्यक्ष की ओर से उनका स्वागत व सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉ. पूनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जिसमें एक साधारण कार्यकर्ता भी देश का प्रधानमंत्री और पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है। उन्होंने प्रदेश सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल को सफल बताते हुए कांग्रेस पार्टी पर परिवारवाद की परंपरा को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Dec 17, 2025 07:17:24
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Dec 17, 2025 07:15:37
Srinagar, :सूखे मौसम और कड़ाके की ठंड के बावजूद, बड़ी संख्या में टूरिस्ट सर्दियों का मज़ा लेने कश्मीर आ रहे हैं। जहाँ एक तरफ़ घाटी के लोग लंबे समय तक चलने वाली ठंड और घने कोहरे से परेशान हैं, वहीं टूरिस्ट अनोखे सर्दियों के माहौल का आनंद लेते दिख रहे हैं। कश्मीर की ज़्यादातर टूरिस्ट जगहों पर अभी बर्फ़बारी नहीं हुई है। हालांकि, श्रीनगर की मशहूर डल झील टूरिस्टों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बन गई है। सुबह-सुबह, टूरिस्टों को कड़ाके की ठंड में कोहरे से ढकी झील का आनंद लेते देखा जा सकता है। सुबह के समय डल झील का नज़ारा बहुत ही खूबसूरत होता है, और टूरिस्ट तस्वीरें लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। हालांकि, कुछ टूरिस्टों ने सूखे मौसम पर निराशा जताई, उनका कहना था कि वे अपनी यात्रा के दौरान बर्फ़बारी की उम्मीद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बर्फ़ के बजाय, उन्हें सिर्फ़ कोहरा और ठंड का सामना करना पड़ा। फिर भी, कई लोग उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में मौसम बेहतर होगा और श्रीनगर और दूसरी टूरिस्ट जगहों पर जल्द ही इस मौसम की पहली बर्फ़बारी हो सकती है। इस बीच, मौसम विभाग ने 20 से 22 दिसंबर के बीच बर्फ़बारी की संभावना जताई है, हालांकि जम्मू और कश्मीर में अभी तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है। होटल मालिक, हाउसबोट मालिक और शिकारा चलाने वाले मौसम में बड़े बदलाव का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। पहलगाम हमले के बाद, जम्मू और कश्मीर में टूरिज़्म बुरी तरह प्रभावित हुआ था, लेकिन अब स्टेकहोल्डर्स को सुधार के संकेत दिख रहे हैं। टूरिस्ट धीरे-धीरे डल झील जैसी लोकप्रिय जगहों पर लौट रहे हैं और शिकारा राइड का आनंद ले रहे हैं, जिससे यह उम्मीद जगी है कि इस क्षेत्र में टूरिज़्म फिर से पटरी पर आ जाएगा। टूरिस्टों की बढ़ती संख्या पूरे देश में एक सकारात्मक संदेश भेज रही है, जो यह बताता है कि आने वाले दिनों में जम्मू और कश्मीर में टूरिज़्म को बढ़ावा मिल सकता है।
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Dec 17, 2025 07:15:14
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top