Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad508211

हैदराबад के रविंद्र भारती में प्रतिमा उद्घाटन रोकने की धमकी, पुलिस तैनाती बढ़ी

DSDM Seshagiri
Dec 15, 2025 09:10:02
Hyderabad, Telangana
Tension has escalated at Ravindra Bharathi in Hyderabad as the Telangana Kranti Dal announced that it will obstruct the unveiling of the statue of S. P. Balasubrahmanyam, claiming he is not a native of Telangana. The group further warned that if the unveiling goes ahead, they would pull down the statue, triggering serious law and order concerns. In this backdrop, with the Chief Minister expected to arrive shortly for the statue unveiling ceremony, authorities have deployed additional police forces and intensified security arrangements at Ravindra Bharathi. A group of protestors arrested...
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DPDharmendra Pathak
Dec 16, 2025 02:34:02
Chatra, Jharkhand:गुम हुए छह माह के बच्चे को पांच दिन बाद पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। यह मामला पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण बना हुआ था। लेकिन लावालोंग थाना प्रभारी के लगातार प्रयास औऱ गहन छानबीन के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बच्चे को उसके ही अपनी चाची के मायके कुंदा थाना क्षेत्र के मेघाबर गांव से बरामद कर लिया। बच्चे के बरामद होते ही परिजनों ने राहत की सांस ली। इस मामले में आरोपी महिला सुगिया देवी से पुछे जाने पर उसने स्वीकार किया कि उसकी कोई संतान नहीं थी। उसने पहले सरोज से जुड़वा बच्चों में से एक को देने की बात कही थी। लेकिन इनकार होने पर उसने बच्चे को उठाकर ले जाने की योजना बनाई।आरोपी के अनुसार विगत 9 दिसंबर को वह अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से रात के समय आई और मां के साथ सो रहे छह माह के सुदर्शन को उठा ले गई। इसी मामले में बच्चے के पिता निलेश कुमार गंझू ने थाना में मामला दर्ज कराया था। सिमरिया एसडीपीओ ने मौखिक तौर पर बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही मामले से संबंधित कोई निर्णय लिया जा सकता है।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Dec 16, 2025 02:32:51
Bihar:समस्तीपुर में असामाजिक तत्वों ने डेढ़ बीघा खेत में लगे तंबाकू की फसल को काट कर नष्ट कर दिया है। जमीन विवाद को लेकर फसल नष्ट करने की आशंका। किसान को लगभग आठ से दस लाख रुपए का नुकसान। समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के चकसीकंदर पंचायत अंतर्गत वार्ड 2 में असामाजिक तत्वों ने रामनाथ साह व विश्वनाथ साह के डेढ़ बीघा खेत में लगा हरा-भरा तंबाकू के फसल को काटकर क्षतिग्रस्त कर दिया है। करीब दस लाख रुपए से अधिक की क्षति होने की बात बताई जा रही है। पीड़ित किसान की ओर से ताजपुर थाना को मोबाइल पर घटना की सूचना दी गई है। प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया है। पीड़ित किसान में रामनाथ साह, विश्वनाथ साह, रंजीत साह व संजय साह शामिल हैं। पीड़ित परिवार की महिला सदस्य हेमलता देवी व युवक के अनुसार कुछ लोगों ने एक दिन पूर्व घर पर आकर दरवाजा पीटते हुए गाली-गलौज किया था। घर खोलने के बाद वह सभी लोग भाग चुके थे। पीड़ित महिला व युवक के अनुसार स्थानीय स्तर पर कुछ लोगों से जमीन का विवाद वर्षों से चल रहा है। पिछले महीने में जमीन विवाद को लेकर आपस में मारपीट हुई थी। उन्हीं लोगों के द्वारा विभिन्न प्रकार की धमकियां भी दी गई थीं। पीड़ित महिला के अनुसार उन्हीं लोगों ने तंबाकू की फसल काटकर 10 लाख से अधिक का क्षति पहुंचाया है। तंबाकू काटने की जानकारी सुबह में खेत में जाने पर मिली। घटना की जानकारी ताजपुर पुलिस को दी गई है।
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Dec 16, 2025 02:31:20
Akola, Maharashtra:अकोला जिल्ह्यातील मूर्तिजापूर नगर परिषद निवडणुकीत भाजप उमेदवारांविरोधात प्रचार तसेच पक्षविरोधी कारवाया केल्याचा ठपका ठेवत भारतीय जनता पक्षाने मूर्तिजापूर येथील चार पदाधिकाऱ्यांवर कठोर कारवाई केली आहे. संबंधित पदाधिकाऱ्यांची सहा वर्षांच्या कालावधीसाठी पक्षातून हकालपट्टी करण्यात अल्याची माहिती भाजप जिल्हाध्यक्ष संतोष शिवरकर यांनी दिली आहे.या कारवाईत मंडळ कार्यकारिणी उपाध्यक्ष कमलाकर गावंडे, भाजप जिल्हा उपाध्यक्ष अमोल पिंपळे , भाजप मंडळ अध्यक्ष श्रीकांत रामेकर तसेच नमामी गंगे अभियान प्रमुख नितीन भटकर यांचा समावेश आहे.भाजप उमेदवारांविरोधात प्रचार करणे व पक्षशिस्तीचे उल्लंघन केल्याने ही कारवाई करण्यात आल्याचे सांगण्यात आले आहे. यापूर्वी तेल्हारा, अकोट आणि बाळापूर येथे बंडखोरांविरोधात कारवाई करण्यात आली असून, आता मूर्तिजापूर येथेही ही कारवाई करण्यात आल्याने भाजपमध्ये खळबळ उडाली आहे.पक्षशिस्त मोडणाऱ्यांविरोधात यापुढेही कठोर पावले उचलली जातील, असा इशाराही भाजप जिल्हा नेतृत्वाने दिला आहे.
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Dec 16, 2025 02:30:46
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Dec 16, 2025 02:30:32
Shamli, Uttar Pradesh:शामली जनपद की कांधला थाना पुलिस ने शातिर बदमाश के साथ मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गया आरोपी आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव बधेव निवासी सुशील पुत्र रोहताश के रूप में पहचाना गया. आरोपी आदर्श मंडी थाना और कांधला थाना से चोरी व अन्य आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था. आदर्श मंडी थाना क्षेत्र की पुलिस ने 25000 रुपये का इनाम घोषित किया था जिसे आज कांधला पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक देसी तमंचा, कई जिंदा कारतूस व एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद हुई. घटना के बाद आरोपी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और अन्य आपराधिक मामलों की जांच की जा रही है.
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Dec 16, 2025 02:17:46
Pakur, Jharkhand:पाकुड़ जिले के किसानो के लिए खुशखबरी है...पाकुड़ के किसानों को अब सीधा लाभ मिलेगा...अब जिले के किसान 19 लेंप्स में अपना धान बेच सेकेंगे...राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है...सदर प्रखंड के कालिदासपुर लेम्स में उपायुक्त मनीष कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने पहुंचकर धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ किया...इस दौरान किसानों द्वारा लाए गए धान की गुणवत्ता की जांच की गई...जांच के उपरांत किसानों को रिसीविंग रसीद प्रदान की गई...जिला प्रशासन ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों को धान का भुगतान एकमुश्त सीधे उनके बैंक खाते में किया जाएगा...प्रशासन के अनुसार इस वर्ष पाकुڑ जिले में कुल 2 लाख क्विंटल धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है...धान लेकर पहुंचे किसानों का उपायुक्त मनीष कुमार ने स्वागत किया और उन्हें आश्वस्त किया कि पारदर्शी व सुचारू व्यवस्था के तहत समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा...इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि धान अधिप्राप्ति केंद्र खोलने का मुख्य उद्देश्य किसानों को बिचौलियों से मुक्ति दिलाना तथा उन्हें उनकी उपज का उचित, समयबद्ध एवं पारदर्शी भुगतान उपलब्ध कराना है...उन्होंने बताया कि पैक्स के माध्यम से धान विक्रय के पश्चात एकमुश्त राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित कर दी जाएगी...सरकार द्वारा इस वर्ष धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2369 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जिसके साथ 81 प्रति क्विंटल बोनस जोड़ते हुए किसानों को कुल 2450 प्रति क्विंटल का एकमुश्त भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया जाएगा...जिले का इस वर्ष का धान अधिप्राप्ति लक्ष्य लगभग 2 लाख क्विंटल निर्धारित किया गया है...गत वर्ष जिले में लगभग 95 हजार क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की गई थी...इस वर्ष अच्छी फसल को देखते हुए उन्होंने आशा व्यक्त किया कि अधिक से अधिक किसान अपना धान लैम्प्स के माध्यम से ही विक्रय करेंगे...वही उन्होंने बताया कि इस वर्ष अधिप्राप्ति प्रक्रिया को और अधिक सरल एवं पारदर्शी बनाने के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं...ओर 4G आधारित पीओएस (POS) मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं...जिससे संपूर्ण प्रक्रिया डिजिटल हो गई है और किसानों को तत्काल रसीद प्राप्त हो रही है...उपायुक्त ने कहा कि आगामी 2–3 माह तक धान अधिप्राप्ति का कार्य जारी रहेगा...इस वर्ष सरकार द्वारा 2450 प्रति क्विंटल (बोनस सहित) की दर से भुगतान किया जा रहा है, जो किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी है...
0
comment0
Report
Dec 16, 2025 02:17:31
0
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Dec 16, 2025 02:17:07
Latehar, Jharkhand:एंकर :- लातेहार पुलिस को अफीम की खेती करने वाले के विरुद्ध बड़ी सफलता मिली है । हेरहंज थाना क्षेत्र के इचाक और डोरम गांव के बीच वन क्षेत्र में दर्जन स्थानों पर लगभग 16 एकड़ में अफीम की खेती को हेरहंज थाना पुलिस ने नष्ट किया है । ज्ञात हो की लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी की लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के इचाक और डोरम गांव के बीच वन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की जा रही है । सूचना के बाद पुलिस की टीम गठित की गई पुलिस की टीम का नेतृत्व हेरहंज थाना प्रभारी कृष्ण पाल पवईया और हेरहंज थाना पुलिस बल की टीम ने सर्च अभियान चलाकर 16 एकड़ में अफीम की खेती को आधा दर्जन ट्रेक्टर के माध्यम से नष्ट किया गया है । वही पुलिस अफीम की खेती करने वाले अफीम के तस्करों के विरुद्ध अफीम की खेती करने वाले अफीम के तस्करों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुवे अफीम के खेती करने वाले अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है । ज्ञात को कि लातेहार पुलिस पिछले कई माह से निरंतर गांव - गांव में ग्रामीणों के बीच नुक़ड नाटक के माध्यम से स्कूलों और कॉलेज में व्यापक रूप से जागरूकता अभियान चला रही है । वही लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि लातेहार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हेरहंज थाना क्षेत्र के वन इलाको में अफीम की खेती करने की सूचना मिली थी । सूचना के बाद हेरहंज थाना पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर अफीम की खेती को नष्ट किया गया है पुलिस लगातार अफीम की खेती को रोकथाम को लेकर ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चला रही है । पुलिस अफीम के तस्करों और अफीम की खेती करने वाले लोगो के कई गिरफ्तारी की है और पिछले वर्ष भी हज़ारो एकड़ में लगे अफीम की खेती को नष्ट किए गए थे ।
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Dec 16, 2025 02:02:50
Sri Ganganagar, Rajasthan:एंकर श्रीविजयनगर जिले के श्रीविजयनगर में सर्दी का पहली धुंध छा गई है। धुंध ने क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दृश्यता घटकर मात्र 10 फुट रह गई। आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़कों पर आवागमन कर रहे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्टेट हाईवे 94 पर वाहन चालकों को लाइटें जलाकर ही गाड़ियां चलानी पड़ रही हैं। छोटे-बड़े वाहन बेहद धीमी गति से रेंगते नजर आ रहे हैं, जिससे यातायात बुरी तरह ठप हो गया। धुंध के कारण सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं। दूसरी ओर, किसानों के लिए यह धुंध वरदान साबित हो रही है। इससे फसलों में नमी बढ़ेगी, जो गेहूं व सरसों जैसी रबी फसलों को लाभ पहुंचाएगी। मौसम में ठंडक बढ़ने से सर्दी का पूर्ण असर नजर आ रहा है। प्रशासन ने सतर्कता बरतने की अपील की है。
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 16, 2025 02:02:36
Baran, Rajasthan:बारां शहीद राजमल मीणा जिला अस्पताल में गंदगी का अंबार मरीजों के बीच घूम रहे सूअर, गंभीर संक्रमण का खतरा बारां शहीद राजमल मीणा जिला अस्पताल की अव्यवस्थाएँ खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अस्पताल परिसर में गंदगी का ऐसा हाल है कि मरीजों और उनके तीमारदारों के बीच खुलेआम सूअर घूमते दिखाई दे रहे हैं। हलात यह तक हैं कि जहाँ मरीज सो रहे हैं, वहीं आसपास सूअर भी आराम से बैठे नज़र आ जाते हैं। जिससे संक्रमण का खतरा बना रहता है स्वास्थ्य विभाग भले ही साफ-सफाई को बीमारी से बचाव का सबसे बड़ा आधार बताता हो, लेकिन जिला अस्पताल की तस्वीरें इस दावे की पोल खोलती नजर आ रही हैं। लगातार बढ़ती गंदगी और जानवरों की आवाजाही से संक्रमण फैलने का खतरा तेजी से बढ़ गया है।स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों की नींद नहीं खुल रही। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का खामियाजा मरीजों को अपनी जान जोखिम में डालकर उठाना पड़ रहा है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 16, 2025 02:02:21
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर नीमकाथाना रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की मिली धमकी। सीकर कंट्रोल रूम से मिली स्टेशन को बम से उड़ने की धमकी की सूचना।सूचना पर पुलिस प्रशासन फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीम भी पहुंची मौके पर। रेलवे स्टेशन की की गई गहनता से जांच। जांच में नहीं मिली कोई भी संधिग्ध वस्तु।पुलिस कर रही है मामले की जांच। सीकर जिले के नीमकाथाना रेलवे स्टेशन पर अचानक बम से उड़ने की धमकी मिली, जिसके बाद रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। सूचना पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश मीणा,उपखंड अधिकारी राजीव यादव, पुलिस उपाधीक्षक सुशील मान, थाना अधिकारी बिजेंद्र सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और रेलवे स्टेशन की गहनता से जांच की गई लेकिन जांच में कोई भी संदेह वस्तु नहीं मिली जिस नंबर से कंट्रोल रूम पर फोन आया उसकी लोकेशन भी सीकर के आसपास पाई गई पुलिस की ओर से मोबाइल नंबर पर फोन भी किया गया लेकिन जिस नंबर पर फोन आया उसे व्यक्ति ने फोन नहीं उठाया।अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख ने बताया कि कट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन को बम से उड़ने की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस प्रशासन सर्तक हुआ और स्टेशन पर पहुंचे और वहां जांच की गई।हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि धमकी देने वाला कौन है और उसकी मंशा क्या थी। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं। कोतवाली थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम की सूचना के बाद तुरंत मौके पर पहुंचे और रेलवे स्टेशन पर बारीकी से जांच की गई लेकिन उन्हें कोई भी संदेह वस्तु नहीं मिली कंट्रोल रूम पर जिस नंबर से फोन आया उसे नंबर पर भी फोन करने का प्रयास किया गया लेकिन उस व्यक्ति ने फोन नहीं उठाया और उसे लोकेशन भी सीकर के आसपास आ रही थी फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top