Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

वीडियो वायरल के बारे में जानकारी नहीं मिली

SKSantosh Kumar
Dec 18, 2025 09:49:11
Noida, Uttar Pradesh
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHemang Barua
Dec 18, 2025 11:24:20
Noida, Uttar Pradesh:Delhi Over All - 373.00Alipur, Delhi - DPCC 286.00\nAnand Vihar, Delhi - DPCC 438.00\n Ashok Vihar, Delhi - DPCC 400.00\n\n Aya Nagar, Delhi - IMD 321.00\n\n Bawana, Delhi - DPCC 394.00\n\n Burari Crossing, Delhi - IMD 330.00\n\n CRRI Mathura Road, Delhi - IMD 346.00\n\n Chandni Chowk, Delhi - IITM 395.00\n\n DTU, Delhi - CPCB 382.00\n\n Dr. Karni Singh Shooting Range, Delhi - DPCC 385.00\n\n Dwarka-Sector 8, Delhi - DPCC \t396.00\n\n IGI Airport (T3), Delhi - IMD 323.00\n\n IHBAS, Dilshad Garden, Delhi - CPCB 345.00\n\n IIT Delhi, Delhi - IITM 352.00\n\n ITO, Delhi - CPCB 403.00\n\n Jahangirpuri, Delhi - DPCC 409.00\n\n Jawaharlal Nehru Stadium, Delhi - DPCC 372.00\n\n Lodhi Road, Delhi - IITM 327.00\n\n Lodhi Road, Delhi - IMD 333.00\n\n Major Dhyan Chand National Stadium, Delhi - DPCC 358.00\n\n Mandir Marg, Delhi - DPCC 318.00\n\n Mundka, Delhi - DPCC 419.00\n\n NSIT Dwarka, Delhi - CPCB 399.00\n\n Najafgarh, Delhi - DPCC 310.00\n\n Narela, Delhi - DPCC 382.00\n\n Nehru Nagar, Delhi - DPCC 412.00\n\n North Campus, DU, Delhi - IMD 359.00\n\n Okhla Phase-2, Delhi - DPCC 392.00\n\n Patparganj, Delhi - DPCC 405.00\n\n Punjabi Bagh, Delhi - DPCC 404.00\n\n Pusa, Delhi - DPCC 368.00\n\n Pusa, Delhi - IMD 364.00\n\n R K Puram, Delhi - DPCC 413.00\n\n Rohini, Delhi - DPCC 403.00\n\n Shadipur, Delhi - CPCB 304.00\n\n Sirifort, Delhi - CPCB 411.00\n\n Sonia Vihar, Delhi - DPCC 390.00\n\n Sri Aurobindo Marg, Delhi - DPCC 340.00\n\n Vivek Vihar, Delhi - DPCC 434.00\n\n Wazirpur, Delhi - DPCC 411.00
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Dec 18, 2025 11:24:07
Jalore, Rajasthan:भीनमाल :राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भीनमाल डीटीओ कार्यालय द्वारा विद्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान डीटीओ श्री कैलाश चंद्र शर्मा ने स्वयं विद्यार्थियों को वीडियो एवं पीपीटी के माध्यम से यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा, हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व तथा सुरक्षित वाहन संचालन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमों के पालन के साथ-साथ अपने परिवार एवं समाज को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। इसके पश्चात यातायात नियमों पर आधारित परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान निदेशक श्री बलवंत सारण ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में अनुशासन, जिम्मेदारी एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता विकसित करते हैं। उन्होंने डीटीओ कार्यालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों को प्रारम्भिक अवस्था से ही यातायात नियमों की जानकारी देना अत्यंत आवश्यक है।कार्यक्रम में विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 18, 2025 11:23:39
Tonk, Rajasthan:टोंक में गिव अप अभियान सख्त, जिला रसद अधिकारी इंद्रपाल मीणा एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। अभियान के अंतर्गत विभाग की टीमें घर-घर जाकर खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों की जांच कर रही हैं, ताकि पात्र और अपात्र लोगों की पहचान की जा सके। जांच के दौरान जो लोग योजना के लिए अपात्र पाए जा रहे हैं, उनसे स्वेच्छा से गिव अप करने की अपील की जा रही है। वहीं, अपात्र लाभार्थियों को मौके पर ही नोटिस भी थमाए जा रहे हैं। जिला रसद अधिकारी इंद्रपाल मीणा ने बताया कि जिले में सभी लाभार्थियों की जांच की जाएगी। जो लोग अपात्र होने के बावजूद योजना का लाभ ले रहे हैं, उन्हें तय समय सीमा में गिव अप करना होगा। निर्धारित अवधि में गिव अप नहीं करने पर उनसे प्रति यूनिट 30 रुपये 57 पैसे की दर से वसूली की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभियान का उद्देश्य जरूरतमंद और पात्र लोगों तक ही योजना का लाभ पहुंचाना है, इसलिए अपात्र लाभार्थी समय रहते स्वेच्छा se गिव अप कर सहयोग करें।
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Dec 18, 2025 11:23:20
Sheikhpura, Bihar:शेखपुरा में सीपीआई का राज्य परिषद की बैठक का आयोजन किया गया शेखपुरा के तीन मुहानी मोड़ स्थित निजी सभागार में राज्य परिषद की बैठक का आयोजन किया गया है।इस आयोजन में सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंच कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।राज्य परिषद की बैठक में कई राष्ट्रीय और प्रांतीय नेता शामिल हुए।इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने कहा कि देश में लगातार रुपया का भेल्यू कम हो गिर रहा है,देश के युवा रोजगार की मांग कर रहे है लेकिन इस दिशा में केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है।जबकि देश में बेरोजगारी, बेकारी बढ़ रहा है।किसानों को उनके फसल का उचित मूल्य नहीं मिला रहा है।
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Dec 18, 2025 11:22:13
Hazaribagh, Jharkhand:हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र में एक बच्चे की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आलोक गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। घटना तब सुर्खियों में आई जब पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वीडियो सामने आते ही हजारीबाग पुलिस को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार क्रिकेट खेलने के दौरान दो बच्चों के बीच विवाद हुआ था। इसी विवाद के बाद एक बच्चे के पिता आलोक गुप्ता ने दूसरे बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। आरोपी बरही थाना क्षेत्र के हरीनगर, गया रोड का निवासी बताया जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी का रोड मार्च भी कराया गया ताकि यह संदेश जाए कि बच्चों के साथ हिंसा बर्दाश्त नहीं है। पुलिस ने पीड़ित मां से आवेदन लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया। न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू है।
0
comment0
Report
SSSatnam Singh
Dec 18, 2025 11:21:26
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Dec 18, 2025 11:20:31
0
comment0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Dec 18, 2025 11:19:44
Gulmarg, :DC Reviews Arrangements for Republic Day-2026 Celebrations Baramulla, December 18: Deputy Commisioner, Baramulla, Minga Sherpa, today chaired a meeting at the Main Meeting Hall of DC office to review the preparation for the upcoming Republic Day-2026 celebration across Baramulla. The DC directed all concerned departments to work in close coordination to ensure seamless arrangements for the national event. The DC issued strict instructions for setting up awareness stalls highlighting various Government-sponsored schemes, while the DYSSO were tasked with organizing a cricket match as part of the celebrations. The Chief Medical Officer was instructed to organize a medical camp during the event. Directions were also issued to concerned departments to ensure proper sanitation, uninterrupted essential services, adequate fire and emergency preparedness, and robust security arrangements. Further, the District Information Officer was directed to ensure proper sound system arrangements and comprehensive media coverage of the event while ARTO Baramulla was instructed for ensuring transport for the students performing during the Republic Day function For felicitation during the celebrations, all departments were asked to submit nominations of employees for exemplary performances on or before 10 January. The Deputy Commissioner emphasized coordinated efforts among all stakeholders to ensure successful celebrations of Republic Day-2026. The meeting was attended by the officers from the civil administration, police, army, BSF and other concerned agencies.
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Dec 18, 2025 11:19:23
Churu, Rajasthan:जिला, चूरू लोकेशन, बीदासर बीदासर。 उपकेंद्र पर ठेकेदार लापरवाही और अनियमितता का आरोप लगाते हुए विरोध, किसानों ने उपखंड कार्यालय के बाहर की नारेबाजी, एसडीएम को ज्ञापन देकर जांच कराने की मांग की। ऐंकर:- बीदासर तहसील क्षेत्र के गांव कातर छोटी स्थित मूंगफली खरीद उपकेंद्र पर ठेकेदार की लापरवाही और अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए किसानों ने उपखंड कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर निजी सचिव प्रबंधक निदेशक राजफैड जयपुर के नाम एसडीएम अमीलाल यादव को ज्ञापन देकर जांच करवाने की मांग की। ज्ञापनमें बताया कि उपकेन्द्र पर किसानों से मूंगफली की तुलाई ओर सर्वे समिति द्वारा किया जा रहा है। तुलाई के बाद माल को उठाने और वेयरहाउस पहुंचाने की जिम्मेदारी ठेकेदार की होती है। 14 दिसंबर को वाहन संख्या RJ44GA4713 में मूंगफली लोड कर वेयरहाउस के लिए रवाना किया गया। रिकॉर्ड में बिल्टी पर वाहन संख्या RJ21GB3771 दर्ज मिली, जो गलत बताई जा रही है। ट्रक में लोड बोरियों पर लगे सभी टैग भी दूसरे केन्द्र के पाए गए, जिससे संदेह पैदा होता है। इस संबंध में अधिकारियों व ठेकेदार को सूचना दी गई फिर भी किसानों की बात को अनसुना किया गया। किसानों के पास इस मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज, बिल्टी फोटो, टोल रिकॉर्डिंग, धर्मकांटा पर्ची आदि उपलब्ध हैं। किसानों ने बताया कि कातार से सुजानगढ़ की दूरी 80 से 90 किलोमीटर है। जो टोकन काटते समय सर्वर डाउन था तो किसानों के टोकन सुजानगढ़ व बीदासर उपकेंद्र में कट गए, उनकी तुलाई कातार में उपकेंद्र में सुनिश्चित करने की मांग रखी और जिन किसानों के फिंगर नही आ रहे उनकी ओटीपी द्वारा सत्यापन करवाकर विक्रय पर्ची कराई जाए। इस दौरान अनेकों किसान मौजूद थे。 बाईट- भंवरलाल लेगा, किसान बाईट- धनाराम जाखड़, किसान
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 18, 2025 11:16:29
Bhilwara, Rajasthan:लोकेशन शाहपुरा शाहपुरा विधायक लाला राम बैरवा का जन्म दिन गुरुवार को क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जा रहा है। जन्मदिन की शुरुआत विधायक बैरवा ने तहनाल स्थित शिव शक्ति गौशाला में गायों को लापसी खिलाकर की गई। विधायक आवास पर सैकड़ो की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी, एवं क्षेत्र वासियों द्वारा माला पहनकर स्वागत सत्कार किया जा रहा है। इस दौरान विधायक लालाराम बैरवा ने विधान सभा क्षेत्र वाशियो का आभार जताते हुए बताया कि शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा एवं राज्य सरकार द्वारा जारी विकास की योजनाओं को धरातल पर लाने का प्रयास करूंगा। शाहपुरा में ट्रॉमा सेंटर, ऑटोटोरियम, फोरलाइन सड़क सहित विकासशील योजना को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार का आभार जताया इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा बाइक रैली भी निकली गई।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top