Hardoi: शाहाबाद में बरसात से पहले नालों की सफाई शुरू, 17 नालों पर चला अभियान
शाहाबाद नगर पालिका परिषद ने बरसात को ध्यान में रखते हुए नालों की सफाई का काम तेज़ी से शुरू कर दिया है। अधिशासी अधिकारी के. के. सोनकर के निर्देश पर सफाई निरीक्षक दीपक कुमार ने सफाई कर्मियों की अलग-अलग टीमें बनाकर शहर के 17 बड़े और छोटे नालों की सफाई शुरू करवाई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाईवे के छोटे नालों की भी सफाई की जा रही है। दीपक कुमार ने बताया कि यह अभियान बरसात में जलभराव से बचाव के लिए चलाया जा रहा है। बुधवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक सफाई का काम किया गया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|