UP News- अब्बास अंसारी को हेट स्पीच मामले में मिली दो साल की सजा
मऊ: एमपी एमएलए कोर्ट ने अब्बास अंसारी को दो साल की सजा सुनाई है। सदर विधायक अब्बास अंसारी 2022 से हेट स्पीच मामले में कोर्ट में पेश हुए थे। यह मुकदमा 2022 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मंच से दिए गए भाषण के लिए दर्ज किया गया था, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को हिसाब-किताब देने की धमकी दी थी। 2022 से इस हेट स्पीच मामले की सुनवाई लगातार चल रही थी। आज एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले में अब्बास अंसारी को धारा 171 और 153 के तहत दो साल की सजा सुनाई गई है, तथा धारा 506 के तहत छह महीने की सजा और 2000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। यह मुकदमा कोतवाली में सब इंस्पेक्टर गंगा राम बिंद की तहरीर पर दर्ज किया गया था। हेट स्पीच के इस मामले में कोर्ट ने अपना निर्णय सुनाया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|