Pilibhit: बुखार और मलेरिया की जांच के लिए दिल्ली से आई टीम का दौरा
दिल्ली से आई ईआईएस (EIS) टीम ने पीलीभीत पहुंचकर 26 से 28 मई तक गांवों का दौरा किया। टीम का नेतृत्व डॉ. अंकुश शुक्ला और डॉ. राहुल वर्मा ने किया। उन्होंने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जाकर स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। टीम ने मुड़िया बिलहरा, पंडरी मरौरी, रामपुर वसंत, घुंगौरा और करेली गांव का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि कुछ गांवों को अतिसंवेदनशील माना जा रहा है। टीम 1 मार्च 2025 से अब तक बुखार और मलेरिया के मामलों की जांच कर रही है। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों से भी बैठक की गई। इस सर्वे की रिपोर्ट अधिकारियों को दी जाएगी। इस मौके पर DMO पंकज द्विवेदी और CHC अधीक्षक डॉ. आलमगीर भी मौजूद थे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|