Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sonbhadra231219

रायपुर पुलिस ने 10 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया

ADArvind Dubey
Dec 21, 2025 14:45:30
Obra, Uttar Pradesh
Sonebhadra jila ke Raipur police ne nashe ke karobar par karara prahar kiya hai. Police ne karib 10 kilogram avaidha ganja baramad karte hue do taskaron ko giraftar kiya hai. Yeh karwai Raipur thana kshetra ke Nautgarh–Chandauli marg par ki gayi. Sonbhadra jile ki Raipur police ko badi safalta mili hai. Nautgarh–Chandauli marg par checking ke dauran police ne Sandigdh gatividhaon ke aadhar par do logon ko roka. Taalashi lene par unke kabze se karib 10 kilo avaidha ganja baramad kiya gaya. Police ne mauke se dono aaropiyon ko giraftar kar liya. giraftar aaropiyon se poochtaach ki ja rahi hai, aur yeh jaanne ki koshish ho rahi hai ki ganja kahaan se laya gaya tha aur ise kahaan supply kiya jaana tha. Police adhikariyon ka kehna hai ki jile mein nashe ke khilaf abhiyan lagataar chala rahega aur kisi bhi keemat par nashe ke karobar ko panpne nahi diya jayega.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATALOK TRIPATHI
Dec 21, 2025 16:30:35
Ghazipur, Uttar Pradesh:गाजीपुर भुड़कुड़ा कोतवाली पहुंचे एसपी सिटी ने घने कोहरे को देखते हुए रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश कहा- हाईवे के खतरनाक कट बंद, दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम एसपी सिटी राकेश मिश्रा के कोतवाली पहुंचते ही मचा हड़कंप, अभिलेखों की हुई गहन जांच सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क और साइबर सेल का लिया जायजा साइबर अपराधों पर सख्ती के साथ पीड़ितों की मदद के दिए निर्देश साइबर ठगी में खाते फ्रीज कर पैसा वापस कराने पर जोर एसपी सिटी की अपील, फोन पर ओटीपी या पैसा न दें घने कोहरे को देखते हुए रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश हाईवे के खतरनाक कट बंद, दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम हिस्ट्रीशीटरों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश निरीक्षण के दौरान कोतवाली स्टाफ रहा मौजूद गाजीपुर के भुड़कुड़ा कोतवाली में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एसपी सिटी डॉ. राकेश कुमार मिश्र अचानक औचक निरीक्षण के लिए कोतवाली पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी ने थाने की कार्यप्रणाली का गहन जायजा लिया और कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। एसपी सिटी ने कोतवाली परिसर में मौजूद सीसीटीएनएस प्रणाली, महिला हेल्प डेस्क, साइबर सेल, मेस, बिट रजिस्टर, कार्यालय कक्ष एवं अन्य अभिलेखों की बारीकी से जांच की। इस दौरान उन्होंने सभी रजिस्टरों को विधिवत और अद्यतन रखने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बढ़ते साइबर अपराधों को लेकर एसपी सिटी ने विशेष सतर्कता बरतने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि साइबर ठगी के शिकार लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से तत्काल बैंक खाते फ्रीज कर पैसे वापस कराने की व्यवस्था बड़े पैमाने पर की जा रही है। एसपी सिटी डॉ. राकेश कुमार मिश्र ने आमजन से भी अपील की कि यदि कोई व्यक्ति खुद को पुलिस अधिकारी बताकर फोन पर ओटीपी या पैसों की मांग करता है, तो ऐसे बहकावे में बिल्कुल न आएं। तुरंत इसकी सूचना अपने नजदीकी थाने या साइबर हेल्पलाइन पर दें। वहीं, घने कोहरे को देखते हुए उन्होंने रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि जिले के हाईवे पर जहां बार-बार सड़क दुर्घटनाएं हो रही थीं, उन खतरनाक कटों को चिन्हित कर बंद कराया गया है, और पुलिस लगातार भ्रमणशील बनी हुई है। इसके साथ ही एसपी सिटी ने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों के संबंध में भी विस्तृत जानकारी ली और उन पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Dec 21, 2025 16:18:24
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Dec 21, 2025 16:17:27
Jasa, Bihar:स्लग - नव वर्ष से पहले रामगढ़ में 30 लाख की शराब जप्त सराय गांव के सरकारी ट्यूबवेल से 2990 लीटर शराब बरामद, दो वाहन जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार वियो - कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने नए साल से पहले शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए बड़ी कार्रवाई की है। रामगढ़ थाना क्षेत्र के सराय गांव स्थित एक सरकारी ट्यूबवेल से पुलिस ने करीब 30 लाख रुपए मूल्य की 2990 लीटर अवैध शराब जप्त की है। इस कार्रवाई में शराब ढुलाई में प्रयुक्त दो वाहनों को भी जप्त किया गया है, जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के टंडवा थाना पुलिस से मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना थी कि उत्तर प्रदेश से शराब चोरी कर सराय गांव में छुपा कर रखी गई है, जिसे नए वर्ष के मौके पर खपाने की योजना थी। सूचना के सत्यापन के दौरान पुलिस ने सरकारी ट्यूबवेल परिसर से भारी मात्रा में शराब बरामद की। मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि रामगढ़ थाना अध्यक्ष को टंडवा थाना अध्यक्ष द्वारा सूचना दी गई थी। जांच के दौरान कुल 2990 लीटर शराब बरामद की गई है। इस मामले में अविनाश कुमार नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि चार अन्य आरोपियों की पहचान हुई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी टीम गठित की गई है। डीएसपी ने बताया कि इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश के एक शराब ठेकेदार का नाम भी सामने आ रहा है, जिसकी भूमिका की जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Dec 21, 2025 16:17:10
Chapra, Bihar:भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक धर्मनाथ मंदिर में चोरी के मामले में सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चोरी की गई नकदी और जेवरात का हिस्सा बरामद हुआ है। घटना बीती 18 दिसंबर 2025 को अज्ञात चोरों ने धर्मनाथ मंदिर को निशाना बनाया था। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरीय पुलिस अधिकारी और अनुमंडल पुलिसाधिकारी, सदर-1 ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया था। भगवान बाजार थाना में कांड दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। अनुसंधान के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गैस गोदाम के पीछे छापेमारी कर पंकज कुमार राय उर्फ बेंगा को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 1809 रुपये नकद और सोने के मांगटीका की पिछली चैन बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पंकज कुमार राय उर्फ बेंगा, पिता शम्भु राय रत्नपुरा निवासी, थाना भगवान बाजार, जिला सारण के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ जारी है और इस घटना में शामिल अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इस उद्भेदन में भगवान बाजार थानाध्यक्ष समेत थाने के अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों की मुख्य भूमिका रही। पुलिस का दावा है कि जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Dec 21, 2025 16:15:55
Raipur, Chhattisgarh:बालोद。 बालोद जिले में उद्योगों का जब जिक्र होता है तो केवल एक शक्कर कारखाने का नाम सामने आता है लेकिन यह शक्कर कारखाना भी अपनी बदहाली पर आंसू बहाता नजर आता है, प्रशासन ने बॉयलर का पूजा कर किसानों को गन्ने का टोकन तो जारी कर दिया लेकिन आज तक यह कारखाना शुरू नहीं हो पाया है किसानों की बदहाली देखने को मिल रही है कड़ाके की ठंड में रतजगा करने को मजबूर है गन्ने में सूखत आने लगी है और अधिकारी कह रहे इंजीनियर आयेगा तब ही गन्ने का संचालन किया सकेगा। वीओ - कारखाने में मौजूद किसानों ने बताया कि तीन से चार दिन का समय हो चुका है हम लोग अपना गन्ना लेकर यहां पर आए हुए हैं यदि प्रशासन के पास गाना खरीदने को लेकर किसी तरह की कोई तैयारी नहीं की तो उन्हें बताना था अब हमारा गन्ना सूख रहा है और हमारे ट्रैक्टर का भाड़ा किराया भी बढ़ता जा रहा है अगर यही स्थिति रही तो हम गन्ना की खेती कर पाने में असमर्थ रहेंगे उन्होंने बताया कि हर बार इसी तरह की स्थिति निर्मित होती है किसानों ने कहा कि है कि पूर्व विधायक भैया राम सिंह को उन्होंने पूरे मामले से अवगत कराया है किसान और अपने सैकड़ो ट्रैक्टरों के साथ परिसर में ही दिन और रात गुजारने को मजबूर हैं वहीं खाना बनाकर खाने को मजबूर हैं और ट्रैक्टर का भाड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है वहीं प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी जिम्मेदार अधिकारी हमारी शुद्ध लेने को अब तक नहीं पहुंचा है। इंजीनियर बिना नहीं होगा चालू मां दंतेश्वरी सहकारी शक्कर कारखाने के महाप्रबंधक लिलेश्वर देवांगन ने पूरे मामले पर कहा कि फरीदाबाद से इंजीनियर आयेगा तब ही कारखाने का संचालन शुरू हो पाएगा, हम इंजीनियर का इंतजार कर रहे हैं उनके कल का फ्लाइट मिस हो गया था। सफेद हांथी साबित होता कारखाना कारखाने की स्थापना हुए आज दशक का समय हो चुका है लेकिन अब तक यहां पर किसी प्रकार का कोई ठोस प्रबंधन देखने को नहीं मिल पाया जिसके परिणाम स्वरूप किसान अब तक परेशान हैं जो किसान गन्ने का उत्पादन करते हैं वो प्रबंधन की बदहाली कारण अब दूरी बनाने लगे हैं आलम यह है कि किसान अब दूरी बनाने लगे हैं यहां तक कि गन्ने का रकबा बढ़ाने में भी प्रशासन कमजोर साबित हुई है अब तक केवल सफेद हांथी ही साबित हुई है। बाइट - ईश्वरी साहू, किसान बाइट - खिलू राम साहू, किसान बाइट - रोहित साहू, किसान बाइट - लिलेश्वर साहू, महाप्रबंधक
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Dec 21, 2025 16:01:54
Hathras, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज हाथरस में आग का तांडव रेडीमेड कपड़े की दुकान की भीषण आग मौके पर मची अफरा तफरी स्थानीय और व्यापारी आग बुझाने में जुटे मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों सासनी क्षेत्र की घटना लाखों का सामान जलकर राख हाथरस के सासनी में उस समय अफरा-तफरी मच गई.. जब कमला बाजार की एक प्रसिद्ध रेडीमेड कपड़े की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई... इस अग्निकांड में दुकान के अंदर रखा लाखों रुपये का माल जलकर पूरी तरह राख हो गया है... बाजार के बीचों-बीच आग की लपटें उठती देख आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में हड़कंप मच गया... स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दुकान स्वामी और फायर ब्रिगेड को दी.. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं... और आग पर बामुश्किल काबू पाया....
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Dec 21, 2025 16:01:42
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर अंबाला रोड स्थित रामतीर्थ सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में कवयित्री रश्मि शर्मा की नई पुस्तक “अंतर्मन की व्यथा” का लोकार्पण संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी (बिहार) के कुलाधिपति डॉ. महेश शर्मा रहे। उन्होंने पुस्तक का विमोचन करते हुए कवयित्री रश्मि शर्मा के कृतित्व एवं व्यक्तित्व की सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर कवयित्री रश्मि शर्मा ने कहा कि उनकी यह प्रथम कृति “अंतर्मन की व्यथा” रामायण एवं महाभारत के कुछ प्रमुख पात्रों के अंतर्मन में छिपे भाव, पीड़ा और संघर्ष को काव्यात्मक रूप में प्रस्तुत करती है। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक के माध्यम से उन्होंने पौराणिक पात्रों की मानवीय संवेदनाओं को उजागर करने का प्रयास किया है। कार्यक्रम में साहित्यप्रेमी, बुद्धिजीवी वर्ग एवं शहर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Dec 21, 2025 16:01:21
Satna, Madhya Pradesh:सतना जिले के कोठी कस्बे के नैना पोड़ी ग्राम की नवनिर्मित सड़क पर अचानक राज्य मंत्री ने कार से उतरकर पैरों से देखा तो पैर लगाते ही उखड़ गई सड़क। फिर क्या राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने पीडब्लूडी के अधिकारियों से किया जवाब तलब। जिसके बाद संविदाकार और इंजीनियर पर कार्यवाही के दिए निर्देश। मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के पीडब्लूडी की नवनिर्मित सड़क पर पैर लगाते ही उखड़ गई सड़क। दरअसल यह मामला राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के विधानसभा क्षेत्र रैगांव के अन्तर्गत आने वाले उप तहसील कोठी के ग्राम नैना पोड़ी के की करीब तीन किलोमीटर की सड़क का निर्माण कार्य जारी है। जिसका आधे से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। ऐसे में विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान राज्य मंत्री अचानक सड़क पर उतरकर पैरों से सड़क को देखा तो पैरों से ही पूरी सड़क उखड़ गई। और इस सड़क निर्माण कार्य पर भड़की राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से तत्काल जवाब तलब किया। जिसके बाद सड़क पर लीपा पोती करने वाले संविदाकार की जानकारी ली तब यह सामने आया कि यह सड़क करीब 60 लाख रुपए की लागत से राजेश केला नामक संविदाकार द्वारा बनाई जा रही है। इस मामले पर राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर और संविदाकार राजेश केला के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Dec 21, 2025 16:00:39
Ajmer, Rajasthan:माहे रजब का चांद नज़र आ गया है। ऐसे में अब अजमेर शरीफ दरगाह में हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहि का 814वा उर्स का भी आगाज़ हो गया है। अजमेर दरगाह में उर्स की शाही महफ़िल के लिए मौरूसी अमला ने पूरे इंतजाम कर लिए है। मुग़लिया दौर से उर्स शाही महफ़िल का आगाज़ हुआ जिसे दरगाह के महफ़िल खाना में दरगाह दीवान की सदारत में निभाया जाता है। मौरूसी अमला ने महफ़िल खाना को सजा दिया है। उर्स की पहली महफ़िल में शाही क़व्वाल सूफ़ियाना रंग पेश करेंगे और मुल्क भर के क़व्वाल भी हज़रत अमीर ख़ुसरो के लिखे कलाम पढ़ेंगे। मौरूसी अमला के सैकेट्री मोहम्मद इश्हाक शैख़ ने मज़ीद जानकारी फ़राहम करते हुए बताया कि 6 रजब तक उर्स की शाही महफ़िल होगी जिसकी सदारत दरगाह दीवान सैय्यद जैनुल आबेदीन अली खा के नायब सैय्यद नसीरुद्दीन अली करेंगे。
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Dec 21, 2025 16:00:25
Churu, Rajasthan:जिला खेल स्टेडियम में स्पोर्ट्स स्कूल का उद्घाटन, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने की शिरकत चूरू। जिला मुख्यालय स्थित जिला खेल स्टेडियम में रविवार को पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, चूरू विधायक हरलाल सहारण एवं जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने नवनिर्मित स्पोर्ट्स स्कूल का उद्घाटन किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि चूरू जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता केवल उन्हें उचित मार्गदर्शन, प्रशिक्षण एवं मंच उपलब्ध कराने की है। उन्होंने कहा कि शासन एवं प्रशासन खेलों के विकास के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। जिला प्रशासन द्वारा “एक पंचायत–एक खेल” जैसे नवाचारों के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला खेल स्टेडियम में स्थापित यह स्पोर्ट्स स्कूल आने वाले समय में जिले की खेल प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगी। इससे खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण, अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मक माहौल मिलेगा तथा वे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकेंगे। विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि स्पोर्ट्स स्कूल की स्थापना से युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी और उन्हें करियर के नए अवसर मिलेंगे। जिले में स्पोर्ट्स स्कूल खेलों के विकास एवं युवाओं की प्रतिभा को निखारने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। शासन—प्रशासन के स्तर पर जिला खेल स्टेडियम व स्पोर्ट्स स्कूल में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए अधिकतम प्रयास किए जाएंगे। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि जिला प्रशासन खेलों के विकास एवं खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। जिला प्रशासन एक पंचायत एक खेल के माध्यम से खेल प्रतिभाओं के लिए बेहतरीन अवसरों की दिशा में प्रयासरत है। जिला खेल स्टेडियम व राजगढ़ में स्थित खेल स्टेडियम को विश्वस्तरीय बनाने के लिए बेहतरीन विभागीय समन्वय के साथ त्वरित प्रयास किए जाएंगे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top