हाथरस में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश का पुतला किया दहन
हाथरस में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम को शहर के सासनी गेट चौराहे पर किया बांग्लादेश का पुतला दहन। बांग्लादेश के चिटगांव में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत सरकार इस विषय में हस्तछेप करे बांग्लादेश में जिस प्रकार से सुनियोजित हिंसा, हत्याएँ और उत्पीड़न की घटनाएँ सामने आ रही हैं,। वह अत्यंत निंदनीय, अमानवीय और मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन है। इस प्रकार की घटनाएँ न केवल संपूर्ण सनातन समाज को आहत करती हैं, बल्कि वैश्विक स्तर पर मानवता के मूल्यों पर भी गंभीर प्रश्नचिन्ह अंकित करती हैं। हम भारत सरकार से यह मांग करते हैं कि वह बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर चुप न बैठे। भारत सरकार को कूटनीतिक और अंतरराष्ट्रीय मंचों के माध्यम से बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाना चाहिए, ताकि पीड़ित हिंदू समुदाय की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष राहुल उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह (योगी), नगर महामंत्री आशुतोष अग्रवाल, पंकज मित्तल, कपिल गुप्ता,आशु पंडित, गौरव पाठक, अंशु पंडित, योगेश, तरुण उपाध्याय, निक्की मित्तल, दीपक वर्मा, आशीष वार्ष्णेय, अमित शर्मा, मनीष सोनी, विशाल कुलश्रेष्ठ, ललित कौशिक, एवं अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता एवं सनातनी मौजूद रहे।
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com