सीतामढ़ी में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आई सामने
सीतामढ़ी में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का वीडियो सामने आया है, बिहार सरकार के कला संस्कृति एवम् युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद के गृह प्रखंड से जुड़ा यह मामला है, यहां विभाग द्वारा अमानवीय कार्य किया गया है. बताया जा रहा है कि बागमती नदी में नहाने के दौरान केशव कुमार नामक एक युवक की मौत डूबने से हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवक को नदी से बाहर निकाला गया और आनन फानन में बैरगनिया पीएचसी में इलाज के लिए लाया गया लेकिन चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने सरकारी एंबुलेन्स की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की गुहार लगाई लेकिन एंबुलेंस मौजूद होने के बावजूद यह सुविधा नहीं दी गई।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|