मनरेगा का नाम बदलने पर प्रियंका गांधी का हमला, बीजेपी पर साधा निशाना
मनरेगा का नाम बदलकर नई रोजगार योजना VB-G RAM G लाने की तैयारी को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मुद्दे पर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार को काम सुधारने पर ध्यान देना चाहिए, न कि योजनाओं के नाम बदलने की सनक में पड़ना चाहिए। प्रियंका गांधी ने कहा कि मनरेगा करोड़ों गरीबों और ग्रामीणों की आजीविका का मजबूत सहारा है। उधर, सूत्रों के मुताबिक नई योजना में मजदूरी के साथ-साथ कौशल विकास, कृषि, पशुपालन और ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने पर जोर रहेगा। हालांकि सरकार की ओर से अभी इस योजना को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|