Narmadapuram- विवेकानंद घाट के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन ,41.75 लाख की लागत से होगा विकास
नर्मदापुरम में विवेकानंद घाट का सौंदर्यीकरण कार्य प्रारंभ हो गया है, जिसका भूमि पूजन समारोह दोपहर 4 बजे विवेकानंद घाट पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा, सांसद दर्शन सिंह चौधरी और राज्यसभा सांसद माया नारोलिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने की। सौंदर्यीकरण का कार्य राज्य वित्त आयोग द्वारा नर्मदा तटवर्ती योजना के अंतर्गत 41.75 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, नगरपालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा और वार्ड पार्षद आरती लक्ष्मण बैस ने नगर के सभी नागरिकों से निवेदन किया है कि वे विवेकानंद घाट के सौंदर्यीकरण के भूमि पूजन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|