Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kargil में NECP के तहत गरीबों को इंडक्शन कुकटॉप वितरित, सशक्तिकरण
WMWaqar Manzoor
Dec 15, 2025 10:25:30
Kargil, December 15, 2025: Chairman and Chief Executive Councillor (CEC), LAHDC Kargil, Dr. Mohd. Jaffer Akhoon, also the Councillor of Thasgam–Thovina Constituency, today distributed electrical induction cooktops among beneficiaries belonging to economically weaker sections. The cooktops were provided by the Ladakh Power Development Department (LPDD) under the National Efficient Cooking Programme (NECP). The NECP is a flagship initiative of the Bureau of Energy Efficiency (BEE), implemented in Ladakh through LPDD, aimed at promoting clean, energy-efficient, and environmentally sustainable cooking solutions. Addressing the gathering, Dr. Jaffer Akhoon congratulated the beneficiaries and stated that LPDD had supplied a limited number of induction cooktops to each Councillor. He informed that, following a transparent and proper exercise, a list of deserving beneficiaries was prepared to ensure fair distribution. He further assured that any left-out eligible households would be covered under other suitable schemes in the future. The CEC emphasized that clean cooking technologies play a vital role in reducing indoor air pollution, improving public health, and enhancing overall quality of life, particularly for underprivileged families. Highlighting the broader vision of the programme, Dr. Akhoon noted that the initiative aligns with the national goals of “Green India, Clean India”, promoting energy efficiency and sustainable living in the region. He appreciated the coordinated efforts of the Bureau of Energy Efficiency and LPDD for successfully implementing this people-centric scheme in Kargil district. The event reaffirmed LAHDC Kargil’s commitment to inclusive development, environmental sustainability, and the welfare of economically weaker sections through innovative and clean energy initiatives.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRaj Kishore Soni
Dec 15, 2025 12:19:01
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Dec 15, 2025 12:18:39
Ranchi, Jharkhand:झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के बाद रिम्स की ज़मीन को अतिक्रमण मुक्त किए जाने की कार्रवाई जारी है। यह कार्रवाई पिछले 4 से 5 दिनों से लगातार चल रही है। रांची स्थित रिम्स से सटे डीआईजी ग्राउंड के पास प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इस दौरान कई घरों को ध्वस्त किया जा रहा है, जिससे इलाके में भावुक माहौल बना हुआ है। अपने घर टूटते देख लोग काफ़ी आहत नज़र आ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके पास ज़मीन से जुड़े सभी काग़ज़ात मौजूद हैं। इसी ज़मीन पर बिजली, पानी और अन्य सुविधाओं के कनेक्शन भी लिए गए हैं, इसके बावजूद कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन द्वारा दो मंज़िला, चार मंज़िला समेत छोटे-बड़े सभी निर्माणों को तोड़ा जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि झारखंड उच्च न्यायालय का स्पष्ट आदेश है कि अतिक्रमण चाहे कितना भी पुराना, बड़ा या महंगा क्यों न हो, यदि वह अवैध ज़मीन पर किया गया है तो उसे हटाया जाना अनिवार्य है।
0
comment0
Report
Dec 15, 2025 12:18:29
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:झांसी नगर में धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले संगठन पुलक जन चेतना मंच मुख्य शाखा की सभा मंच के अध्यक्ष दिनेश जैन डीके की अध्यक्षता में श्री मनोज जैन चिरगांव के संयोजन में सिविल लाइन में सम्पन्न हुई। सभा में दीप प्रज्ज्वलन करने के बाद मंच की प्रार्थना एवं जिनवाणी स्तुति की गई। सभा में मंच के चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमें गौतम जैन को अध्यक्ष ,सिंघई मनोज जैन को महामंत्री, प्रभात जैन को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। सभा में इस माह होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा हुई एवं नई कार्यकारिणी को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दिनेश जैन डीके, सिंघई संजय जैन, सिंघई मनोज जैन, गौतम जैन,अंलकार जैन, प्रभात जैन, ज्ञानेन्द्र जैन,शरद जैन, चौधरी विनय जैन,नरेश जैन, प्रदीप जैन, सिंघई पवन जैन, विवेक जैन नायक, आदि उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Dec 15, 2025 12:18:07
Jasa, Bihar:स्लग - रामगढ़ थाना परिसर में एसपी की अध्यक्षता में जनता दरबार भभुआ नहीं आ पाने वाले लोगों को थाना स्तर पर न्याय दिलाने के उद्देश्य से एसपी हरिमोहन शुक्ला ने जनता दरबार आयोजित कराया वियो - कैमूर जिले के रामगढ़ थाना परिसर में सोमवार को पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसपी ने बताया कि यह जनता दरबार विशेष रूप से उन लोगों के लिए आयोजित किया गया है, जो किसी कारणवश भभुआ में आयोजित होने वाले जनता दरबार में उपस्थित नहीं हो पाते हैं। वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के आलोक में थाना स्तर पर जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए यह पहल की गई है। एसपी हरिमोहन शुक्ला ने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य यह है कि आम लोगों की समस्याओं का समाधान उन्हीं के थाना परिसर में किया जाए, ताकि उन्हें अनावश्यक रूप से भटकना न पड़े और समय पर न्याय मिल सके। जनता दरबार में सबसे अधिक मामले जमीन विवाद से संबंधित सामने आए, जिनकी सुनवाई की गई। कार्यक्रम में अंचल के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनके सहयोग से भूमि विवाद से जुड़े मामलों के समाधान की प्रक्रिया शुरू की गई। एसपी ने बताया कि कानून के दायरे में रहते हुए जितना संभव हो सके, उतनी समस्याओं का ऑन स्पॉट निष्पादन किया जा रहा है। उन्होंने आम जनता से अपील किया कि यदि किसी पदाधिकारी से संबंधित भी उनकी कोई समस्या हो, तो वे बिना डर के अपनी बात रखें। पुलिस प्रशासन हर नागरिक को निष्पक्ष और समयबद्ध न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बाइट - हरिमोहन शुक्ला - एसपी कैमूर
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Dec 15, 2025 12:17:45
Ranchi, Jharkhand:हाल के दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची शहर का जायजा लिया था। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के खुद शहर घूमने निकल गए थे। शहर के भ्रमण के बाद मुख्यमंत्री ने जिले के अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं।नगर निगम को निर्देशित करते हुए मुख्यमंत्री ने विभिन्न निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जल्द से जल्द रांची शहर के अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए। इसके साथ ही शहर को बेहतर बनाया जाए और सड़क पर मकड़जाल की तरह उलझे हुए तारों को ठीक कराया जाए।सड़क पर अवैध रूप से बनाए गए कट को भी मुख्यमंत्री ने बंद करने के निर्देश दिए हैं वहीं सड़क के किनारे पेड़ पौधे लगाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए है।
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Dec 15, 2025 12:17:09
Patna, Bihar:पटना के शेखपुरा मोड़ के पास लालू हाउस नाम से चर्चित घर को स्कूल बनाए जाने के बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी की घोषणा के बाद बवाल मचा हुआ है . सम्राट चौधरी ने कहा की अब लालू की संपत्ति सीज की जाएगी और उसमें बच्चों के लिए स्कूल खोले जाएंगे. सम्राट चौधरी का बयान कि लालू यादव रजिस्टर्ड अपराधी हैं और 950 करोड़ रुपए का चारा घोटाला किया और पैसा और प्रॉपर्टी अर्जित की है तो उसे सीज करके उसमें स्कूल जरूर खोले जाएंगे. Lal yadav ki benami sampatti ko lekar diye gaye Samrat Chaudhary ke bayan ke baad patna ke Shekhpura mod ki sampatti par sabki nazar chal gayi . Darkhast mein, kabhi Tata ka office aur guest house ke roop mein jana jane wala yeh building 5 katthe mein bana hua hai jisme 10 kamre aur ek bada hall hai aur aaj ki tareekh mein iski keemat kareeban 20 crore hai. Patna ke Shekhpura Mod se satee is building ko benami sampatti ke taur par Income Tax ne attached kiya hua hai . Shekhpura Mod se Hawaaiadda jaane wali sadak Riding Road par hai aur Income Tax sutron ke mutaabik yeh building 7105 square feet mein hai. Aapko dikhate hain is building ka haal . Income Tax ne is building aur zameen ko 2018 mein asthayi roop se attached kiya tha aur ab ise sthayi roop se seize kar liya hai . Aapko batayein ki is building ko shuru se log Tata ke office aur guest house ke taur par jaante the . 1990 se 2000 yahan Tata company ka office aur guest house tha. Virodh ke neta aur Nitish sarkar mein Deputy CM rahe Sushil Modi ne aarop lagaya tha ki yeh building Lalu-Rabdi ko Tata company ne milae fayda ke baad gift kiya tha. 2002 mein is zameen aur makaan ki kharid dikhai gayi par kagaz mein Laloo ka naam kahi nahi tha. Aapko bataye ki is zameen ko jab transfer kiya gaya us waqt Bihar ki Mukhya Mantri Rabri Devi thin. Bihal , Tata Iron and Steel Company Limited ki 7105 square feet zameen par bani yeh kothi aarop ke mutabik Laloo parivaar ne kharida tha par daawa karne se pehle do manzile makaan benami ho gaya kyonki ise aarop ke mutabik Laloo parivaar ki Sell Company Fairgro Holding Private Limited ke naam par kharida gaya tha.
0
comment0
Report
ASAkshay Sharma
Dec 15, 2025 12:16:49
Noida, Uttar Pradesh:मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर गाड़ी खड़ी करने कों लेकर रेलवे कर्मचारी और पुलिस से हुए विवाद के बाद पुलिस और मौके पर मौजूद वकीलों ने रेलवे कर्मचारी और उसके बेटों कों जमकर पीटा, सूचना पर पहुंचे यूनियन के अन्य सदस्यों ने जीआरपी थाने पर जमकर हंगामा, रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों ने आरोपी वकीलों को जमकर दौड़ा दौड़ा कर पीटा. रेलवे यूनियन के लोगो द्वारा वकीलों कों पीटने का live video हुआ कैद। Railway details... रेलवे कर्मचारी के साथ गाड़ी खड़ी करने कों लेकर विवाद मे पहले जीआरपी पुलिस ने वकीलों के साथ मिलकर रेलवे कर्मचारी कों जमकर मारा लेकिन जब यूनियन कों मामले की पता चली तो स्टेशन पर पहुंचे यूनियन के सदस्यों ने जमकर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाने के सामने हंगामा कांटा यही नहीं मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों को पीटने वाले दोनों अधिवक्ताओं को देखते ही जंग का दौड़ते हुए पिटाई लगा दी इसके बाद दोनों अधिवक्ता जान बचाकर किसी तरीके से पुलिस का सहारा लेकर वहां से भागते हुए नजर आए। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे यूनियन से जुड़े पदाधिकारी के साथ कि गई मारपीट के बाद माहौल गरमा गया और देखते ही देखते रेलवे कर्मचारियों ने जीआरपी थाने का घेराव करते हुए जमकर हंगामा काटा और मारपीट करने वाले दो आरोपी वकीलों के साथ भीड़ ने प्लेटफॉर्म पर ही मारपीट करते हुए उन्हें दौड़ा दिया। दरअसल रेलवे में तैनात संजय माथुर ने आरोप लगाते हुए बताया की आज जब वो अपने परिवार के साथ रेलवे स्टेशन पर अपनी गाड़ी खड़ी कर रहे थे,...तो जीआरपी ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी और उन्हीं के समर्थन में कुछ वकीलों ने भी मारपीट कर डाली....और इसके बाद जीआरपी थाने में भी उनके साथ मारपीट की गई....इस घटना की सूचना जब रेलवे यूनियन को लगी तो कर्मचारियों ने थाने के सामने घण्टों तक जमकर हंगामा काटा और उन वकीलों को बाहर खिंच कर पीटते हुए दूर तक दौड़ा दिया। बाइट:- अजय माथुर, मुख्य टिकिट निरीक्षक, पदाधिकारी रेलवे यूनियन।।
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Dec 15, 2025 12:15:44
Bemetara, Chhattisgarh:एंकर प्रदेश कांग्रेस के आह्वान एवं जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निगरानी समिति गठित किया गया है निगरानी समिति प्रभारी व पूर्व अध्यक्ष कृष्णा राठी के नेतृत्व में साजा डोंगीतराई धान खरीदी केंद्र निरीक्षण किया गया किसानों की समस्याओं को सुनी है ..किसानों से बातचीत के बाद निगरानी समिति ने कहा कि सरकार ने जो घोषणा की है उसके अनुरूप धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल हो और किसानों को समय से बारदाना मिले उन्हें भुगतान समय से मिले निरीक्षण के दौरान धान का तौल सही पाया गया वहीं किसानों ने बताया सिर्फ टोकन एवं लिमिट बस गंभीर समस्या है... लिमिट को तत्काल बढ़ाया जाए... बाइट 1 कृष्णा राठी पूर्व अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति व निगरानी समिति प्रभारी साजा बाइट 2 मनोज जायसवाल पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत साजा बाइट 3 प्रहलाद सोनी समिति प्रबंधक साजा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top