Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Alwar301001

अलवर में करंट हादसा: लाइनमैन और महिला झुलसे, सुरक्षा नियमों पर सवाल

JGJugal Gandhi
Dec 17, 2025 06:19:04
Alwar, Rajasthan
अलवर में करंट हादसे: लाइनमैन और महिला झुलसे, विद्युत लापरवाही पर सवाल अलवर जिले में बुधवार को हुई दो अलग-अलग घटनाओं में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अलवर रैफर किया गया है। पहली घटना तिजारा क्षेत्र के खरेलपुरी गांव की है। यहां 45 वर्षीय प्रकाश जाट, जो बिजली विभाग में ठेकेदार के अधीन लाइनमैन के रूप में कार्यरत हैं, 11 हजार केवी लाइन का मेंटेनेंस कर रहे थे। जानकारी के अनुसार लाइन पर शटडाउन लिया गया था, लेकिन इसी दौरान किसी कर्मचारी की लापरवाही से विद्युत सप्लाई दोबारा शुरू हो गई। अचानक करंट आने से प्रकाश जाट बुरी तरह झुलस गए। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर अलवर रैफर कर दिया गया। वहीं दूसरी घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के आलापुर गांव की है। गांव निवासी 60 वर्षीय फूली देवी पत्नी बनवारी प्रजापत घर में रोजमर्रा का काम कर रही थीं। इसी दौरान वे अचानक खुले बिजली के तारों के संपर्क में आ गईं, जिससे करंट लगने से वे गंभीर रूप से झुलस गईं। परिजन उन्हें तत्काल सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उनका बर्न वार्ड में उपचार जारी है। दोनों ही घटनाओं ने विद्युत सुरक्षा व्यवस्था और लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस और संबंधित विद्युत विभाग द्वारा मामलों की जांच की जा रही है। बाइट: पीड़ित
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDeepesh Kumar
Dec 17, 2025 07:55:26
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली: समाजवादी पार्टी सांसद अफजल अंसारी ने MGNREGA का नाम बदलने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ कांग्रेस के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन पर कहा, "जब पीएम मोदी की सरकार आई तो पहले तो उन्होंने इस योजना का ही मजाक उड़ाया। उनकी मंशा ही नहीं है कि ये योजना चले... यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि महात्मा गांधी के नाम से जुड़ी इस manरेगा का नाम बदला जा रहा है... आप खुद तो कुछ नहीं कर पा रहे हैं, केवल नाम changing करके दूसरी चीज का श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं... निश्चित रूप से इस योजना को बंद करने, प्रभावित करने और क्षति पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, जो सीधे तौर पर गरीबों को रोजी-रोटी से जोड़ रही थी...
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Dec 17, 2025 07:55:07
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 17, 2025 07:54:56
Jaipur, Rajasthan:राजधानी जयपुर की ड्राफ्ट मतदाता सूची ने इस बार सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि शहर के बदलते सामाजिक नक्शे की पूरी कहानी सामने रख दी है। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद जो तस्वीर उभरी है। वह साफ संकेत देती है कि जयपुर के शहरी विधानसभा क्षेत्रों से मतदाता तेजी से बाहर जा रहे हैं, जबकि ग्रामीण इलाकों में मतदाता आधार लगभग स्थिर बना हुआ है। सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है, जहां महज एक साल में 15.43 फीसदी मतदाता स्थायी रूप से क्षेत्र छोड़ चुके हैं। जिला निर्वाचन शाखा की रिपोर्ट के अनुसार SIR से पहले सिविल लाइन्स में 2 लाख 49 हजार 187 मतदाता थे। पुनरीक्षण के दौरान सामने आया कि 38 हजार 446 मतदाता जनवरी से दिसंबर के बीच दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में शिफ्ट हो चुके हैं। यह जयपुर जिले में सबसे ज्यादा पलायन दर है। सिविल लाइन्स के अलावा सांगानेर, आदर्श नगर, विद्याधर नगर, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र भी ऐसे है जहां करीब 10 फीसदी या उससे ज्यादा वोटर्स का पलायन हुआ है। जिला निर्वाचन शाखा की रिपोर्ट देखे तो वोटर्स का पलायन शहरी क्षेत्र में आ रही विधानसभा में ज्यादा हुआ है। जबकि ग्रामीण एरिया में आ रही विधानसभा क्षेत्र में वोटर्स का पलायन 4 फीसदी से भी कम हुआ है। सबसे कम वोटर्स का पलायन बस्सी विधानसभा क्षेत्र में हुआ है, जहां 0.5 फीसदी वोटर्स ही शिफ्ट हुए है। बस्सी में SIR से पहले वोटर्स की संख्या 2 लाख 37 हजार 793 थी, जिनमें से 1187 वोटर्स ही दूसरे एरिया में शिफ्ट हुए है। बस्सी के अलावा चाकसू क्षेत्र में 1.23 फीसदी, चौंमू से 1.37 फीसदी, दूदू से 1.97 फीसदी, फुलेरा से 2.30 फीसदी, शाहपुरा से 2.46 फीसदी, जमवारामगढ़ से 3.89 और आमेर से 3.63 फीसदी वोटर्स शिफ्ट हुए है। विधानसभावार स्थिति विधानसभा::कुल वोटर्स::ASDवोटर्स::::पलायन हुए वोटर्स::::पलायन वोटर्स (%):::: शाहपुरा: 2,40,228: 10,347: 5901: 2.46% चौंमू: 2,57,463: 8,806: 3519: 1.37% फुलेरा: 2,65,906: 12,861: 6111: 2.3% दूदू: 2,58,037: 13,938: 5090: 1.97% झोटवाड़ा: 4,58,622: 68,584: 36134: 7.88% आमेर: 3,02,561: 18,757: 10979: 3.63% जमवारामगढ़: 2,37,659: 19,492: 9256: 3.89% हवामहल: 2,68,933: 38,708: 23774: 8.84% विद्याधर नगर: 3,59,470: 57,424: 45210: 12.58% सिविल लाइन्स: 2,49,187: 49,474: 38446: 15.43% किशनपोल: 1,97,994: 28,028: 16492: 8.33% आदर्श नगर: 2,75,064: 46,022: 33870: 12.31% मालवीय नगर: 2,21,755: 33,022: 20809: 9.42% सांगानेर: 3,74,735: 61,674: 46581: 12.43% बगरू: 3,82,506: 47,522: 33158: 8.67% बस्सी: 2,37,793: 8,950: 1187: 0.5% चाकसू: 2,35,466: 12,667: 2902: 1.23% कुल: 48,23,379: 5,36,276: 3,39,490: 7.04% बाकी निष्कर्ष: जयपुर जिले के 17 विधानसभा क्षेत्रों में 3.39 लाख वोटर्स (7.04%) ने विधानसभा क्षेत्र बदला है। इनमें बड़ा हिस्सा शहरी क्षेत्रों से है। यह बदलाव सिर्फ मतदाता सूची का तकनीकी अपडेट नहीं है, बल्कि शहर के भीतर बढ़ते किराए, रिहायशी इलाकों का कमर्शियलाइजेशन, नौकरी और पढ़ाई के कारण उपनगरों की ओर शिफ्टिंग, गेटेड कॉलोनियों और नई बसावट का फैलाव जैसे कारणों की ओर भी इशारा करता है। शहरी सीटों में वोटर्स का यह तेज पलायन आने वाले चुनावी गणित को बदलेगा, साथ ही जयपुर की शहरी नियोजन, आधारभूत सुविधाओं और आवास नीति पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है। दीपक गोयल, जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Dec 17, 2025 07:53:45
Barabanki, Uttar Pradesh:Barabanki Story- महिलाओं की गरिमा से खिलवाड़ पर बवाल, नीतीश कुमार की हरकत और संजय निषाद के बयान पर भड़कीं अपर्णा यादव, बोलीं- तुरंत मांगें माफी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला का बुर्का खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद के बयान ने भी विवाद को और हवा दे दी है। संजय निषाद ने इस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा कि नकाब (हिजाब) छू दिया तो इतना हो गया है, कहीं और छूते तब क्या हो जाता? जिसपर देशभर में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। इस पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कड़ा ऐतराज जताया है। बाराबंकी जिला महिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि किसी भी महिला की गरिमा, उसके धर्म या जाति को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने का अधिकार किसी को नहीं है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नीतीश कुमार द्वारा किया गया कृत्य और संजय निषाद का बयान दोनों ही निंदनीय हैं। अपर्णा यादव ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में बैठे लोगों को अपने शब्दों और व्यवहार की मर्यादा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने मांग की कि इस मामले में नीतीश कुमार और संजय निषाद दोनों को तत्काल सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं के सम्मान और अधिकारों से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में सख्त रुख अपनाया जाना चाहिए। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर इस मुद्दे को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Dec 17, 2025 07:52:50
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Dec 17, 2025 07:52:13
Delhi, Delhi:दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने BS6 से नीचे की गाड़ियों के प्रवेश पर रोक और दिल्ली के भीतर केवल दिल्ली नंबर की गाड़ियां चलाने का फैसला लिया है। अब पेट्रोल पंप पर डीजल-पेट्रोल भरवाने के लिए BS6 मानक वाले वाहन ही PUCC दिखाकर प्रवेश कर पाएंगे। सरकार ने 16 दिसंबर को घोषणा की कि 18 दिसंबर से BS6 से नीचे की गाड़ियां दिल्ली में पूर्ण प्रवेश नहीं कर पाएंगी और PUCC दिखाने पर ही डीजल/पेट्रोल मिलेगा। साथ ही बाहर की गाड़ियों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक लागू रहेगी। प्रदूषण जांच केंद्रों पर PUCC प्राप्त करने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गई। अधिकारी ने कहा कि PUCC न दिखाने पर गाड़ियों को डीजल/पेट्रोल नहीं दिया जाएगा ताकि प्रदूषण कम हो सके। अन्य विवरण: ग्रेप-4 के अंतर्गत construction पर रोक, 50% सरकारी-प्राइवेट कर्मियों को घर से काम करने की सलाह, और मंत्री ने पहले के समय में पूर्व सरकार की कमियों के कारण प्रदूषण बढ़ने की स्वीकारोक्ति की。
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Dec 17, 2025 07:49:53
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:चमोली जिले के पीपलकोटी क्षेत्र से इस वक्त एक संवेदनशील मामला सामने आया है। बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब जैसे प्रमुख तीर्थस्थलों के मार्ग पर स्थित अलकनंदा होटल की खरीद-फरोख्त को लेकर स्थानीय स्तर पर विवाद खड़ा हो गया है। होटल के स्वामित्व परिवर्तन को लेकर क्षेत्र में रैली निकाली गई और विरोध प्रदर्शन किया गया । बीओ 1 -पीपलकोटी क्षेत्र में स्थित अलकनंदा होटल को लेकर स्थानीय लोगों और होटल कारोबारियों ने आपत्ति जताई है। प्रदर्शकारियों का आरोप है कि होटल की खरीद एक विशेष समुदाय के व्यक्ति द्वारा हिंदू समुदाय के नाम पर किए जाने की आशंका है। इसी को लेकर क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया गया और प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग उठाई गई है । स्थानीय लोगों का कहना है कि बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब जैसे पवित्र तीर्थस्थलों के मार्ग पर स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के स्वामित्व और पहचान में पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए। उनका कहना है कि यह इलाका केवल व्यापारिक दृष्टि से नहीं, बल्कि धार्मिक और सामाजिक रूप से भी अत्यंत संवेदनशील है।प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की है कि होटल से जुड़े सभी दस्तावेजों की गहन जांच की जाए और स्थिति को सार्वजनिक रूप से स्पष्ट किया जाए, ताकि किसी भी तरह की गलतफहमी या तनाव की स्थिति पैदा न हो। बाइट - स्थानीय निवासी 1 बाइट - स्थानीय निवासी 2 बीओ 2 - पीपलकोटी में होटल खरीद-फरोख्त को लेकर जो बातें सामने आ रही हैं, ऐसा कोई मामला अभी तक प्रशासन या पुलिस के संज्ञान में नहीं आया है। तहसील स्तर पर भी इस संबंध में कोई प्रकरण दर्ज नहीं है। बाइट – सुरजीत पंवार - एसपी चमोल हालांकि, इस पूरे मामले में अब तक प्रशासन की ओर से होटल सौदे से जुड़े किसी भी दस्तावेज की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और न ही कोई रिकॉर्ड सार्वजनिक किया गया है। ऐसे में फिलहाल मामला चर्चाओं और आशंकाओं तक ही सीमित नजर आ रहा है。
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Dec 17, 2025 07:48:37
CHANDI, Harnaut, Bihar:एंकर :बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान बिहार शरीफ पहुंचे, जहां उन्होंने मॉब लिंचिंग की घटना में जान गंवाने वाले मोहम्मद अतहर हुसैन के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान मंत्री जमा खान ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता राशि का चेक भी सौंपा। मीडिया से बातचीत में मंत्री जमा खान ने कहा कि नवादा जिले के भट्ठा पर गांव में घटी मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने कहा कि सरकार बहुत जल्द इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त कानून बनाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस घटना में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी द्वारा दी गई धमकी के सवाल पर मंत्री जमा खान ने कड़ा जवाब देते हुए कहा कि यह हिंदुस्तान है, पाकिस्तान नहीं। शायद पाकिस्तान यह भूल गया है कि यहां किसी की मनमानी नहीं चलती। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस तरह की गीदड़भभकियों से डरने वाले नहीं हैं।मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबका साथ, सबका सम्मान और सबका विकास की नीति पर काम करते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने एक पिता की तरह आगे बढ़कर एक पुत्री का हिजाब हटाने का काम किया लेकिन कुछ लोग इस संवेदनशील मुद्दे पर मजाक बनाने का काम कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Dec 17, 2025 07:48:14
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Dec 17, 2025 07:47:17
Ambala, Haryana:अंबाला नगर परिषद ने सरकारी प्रॉपर्टी टैक्स वसूली के लिए नोटिस जारी किया नगर परिषद के ईओ देवेंद्र नरवाल ने बताया कि जो भी टैक्स लिया जाता है वो विकास कार्यों पर लगता है, इसलिए सभी विभागों को नोटिस भेजे जा रहे हैं उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई भी होंगी! नगर परिषद कुछ सालों से कई विभागों के टैक्स बकाया होने की बात कह रहा है तथा उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में बिजली विभाग और जानस्वास्थ्य अभियाँत्रिकी विभाग का भी टैक्स बकाया है, जिसके लिये नोटिस जारी कर जल्दी जमा करवाने को कहा गया है ताकि पैसे विकास कार्यों पर लगाए जा सकें। उन्होंने कहा कि समय से टैक्स नहीं भरने पर जनपर कार्रवाई होगी। देवेंद्र नरवाल, ईओ नगर परिषद् अंबाला छावनी
0
comment0
Report
Dec 17, 2025 07:47:03
96
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Dec 17, 2025 07:46:48
Muzaffarpur, Bihar:सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भरता बनी मुजफ्फरपुर की “सोलर दीदी”, महिलाओं के लिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था की प्रेरणा स्रोत। प्रधानमंत्री ने मन की बात के 125वें संस्करण में सोलर दीदी की सराहना की। सौर पंप से सोलर दीदी किसानों के खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचा रही है। देवकी, जिन्हें मुजफ्फरपुर के बोचहा प्रखंड की रहने वाली और अब ‘सोलर दीदी’ के नाम से पहचानी जाती हैं, जीवन कठिनाइयों से भरा रहा। पति की नौकरी छूटने के बाद आर्थिक संकट गहराया, घर में एक ही कमाने वाला परिवार खाने के लिए भी नहीं बचा था। उसने हार नहीं मानी और स्वयं सहायता समूह तथा जीविका समूह व संकुल स्तरीय संघ के सहयोग से सौर सिंचाई परियोजना अपनाई, जिससे किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाकर आर्थिक संकट दूर हुआ और अब वह खुशहाल जीवन जी रही हैं. देवकी ने 13 जून 2023 को 5 अश्व शक्ति वाला सौर ऊर्जा पंप स्थापित किया, जिसकी कुल लागत ₹5,77,455 रही। गेट्स फाउंडेशन का ₹30,000 योगदान, स्वयं सहायता समूह से ₹50,000 का ऋण और बैंक से ₹50,000 का ऋण सहयोग में शामिल रहा. इसके बाद इस पंप से अब तक 2343 घंटे सिंचाई कर 112 किसानों को लाभ पहुंचा और 43 एकड़ भूमि की सिंچाई हुई, जिससे देवकी को ₹2,34,300 आय हुई. किसानों की फसलों में उत्पादन बढ़ा और सिंचाई की सुविधा मिली. देवकी उर्फ सोलर दीदी का कार्य परिवार तक सीमित नहीं रहा; कई महिलाएं उनके मार्गदर्शन में आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ा रहीं हैं. उनकी मेहनत ने समाज के लिए आदर्श और प्रेरणास्रोत बना दिया है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना से जिला गौरवान्वित भी हुआ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top