Ambedkar Nagar -अकबरपुर जिला अस्पताल में लापरवाही: मरीज तड़पते रहे, डॉक्टर एसी कमरे में सोते रहे
जिला अस्पताल अकबरपुर की नाइट शिफ्ट में लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पूरी तरह वातानुकूलित कमरे में आराम फरमाते पाए गए। वहीं दूसरी ओर इमरजेंसी वार्ड में एक्सीडेंट में घायल मरीज गंभीर हालत में भर्ती थे, जिन्हें तत्काल इलाज की जरूरत थी। परिजनों का आरोप है कि कई बार बुलाने के बाद भी डॉक्टर बाहर नहीं निकले। मरीज दर्द से तड़पते रहे, लेकिन डॉक्टर साहब की नींद पहले जरूरी समझी गई। अस्पताल प्रशासन की ऐसी उदासीनता न सिर्फ चिकित्सकीय सेवा की गरिमा को ठेस पहुंचाती है, बल्कि गंभीर मरीजों की जान भी खतरे में डालती है। इस तरह की लापरवाही पर सवाल उठना लाजमी है और संबंधित अधिकारियों को इसकी जांच कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|