UP News: झांसी मंडल में लोको पायलट परिवारों के लिए प्रेरणादायक सेमिनार का आयोजन
झांसी मंडल के जूही लॉबी में लोको पायलटों और उनके परिवारों के लिए एक प्रेरणादायक फैमिली सेमिनार आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य क्रू नियंत्रक, मुख्य लोको निरीक्षक, 35 लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट और उनके लगभग 20 परिवारिक सदस्य शामिल हुए। सेमिनार का मकसद था कि लोको पायलटों के चुनौतीपूर्ण कामकाज में उनके परिवारों की भूमिका को समझना और एक सहायक, सकारात्मक परिवारिक माहौल बनाने के लिए उन्हें मार्गदर्शन देना। इस मौके पर कुंभ मेले में ड्यूटी देने वाले छह लोको पायलटों की पत्नियों को खास सम्मानित किया गया और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। साथ ही, सभी बच्चों को भी उपहार दिए गए। कार्यक्रम के दौरान स्वादिष्ट स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|